scriptCSIR-NBRI Recruitment 2021: प्रोजेक्ट एसोसिएट और लैब तकनीशियन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन | CSIR-NBRI Recruitment 2021 notification for Project Associate post | Patrika News

CSIR-NBRI Recruitment 2021: प्रोजेक्ट एसोसिएट और लैब तकनीशियन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Apr 28, 2021 06:43:33 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

CSIR-NBRI Recruitment 2021: सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (NBRI) ने प्रोजेक्ट एसोसिएट और लैब तकनीशियन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

CSIR NBRI Recruitment

CSIR NBRI Recruitment

CSIR-NBRI Recruitment 2021: सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (NBRI) की ओर से प्रोजेक्ट एसोसिएट और लैब तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन NBRI की आधिकारिक वेबसाइट nbri.res.in पर जाकर 04 मई 2021 या उससे पहले तक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
-

DSSSB Fire Operator Answer Key 2021 : दिल्ली फायर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार इस पद के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिनके पास मेडिसिनल / लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी बायोटेक्नोलॉजी / माइक्रोबायोलॉजी / बायोलॉजी / बायोमेडिकल साइंसेज / बायोमेडिकल साइंसेज / एग्रीकल्चरल साइंस / एमवीएससी सहित नेचुरल साइंसेज में ग्रेजुएट के साथ मास्टर डिग्री हासिल की हो।

CSIR-NBRI भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 04 मई 2021

वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 05 मई 2021

यह भी पढ़ें
-

DRDO JRF Recruitment 2021: जूनियर रिसर्च फैलो के लिए निकली रिक्तियां, 14 फरवरी तक करें अप्लाई

CSIR-NBRI भर्ती पद विवरण

प्रोजेक्ट एसोसिएट- I-03

लैब तकनीशियन -01
NotificationCSIR-NBRI Recruitment 2021: Apply for Project Associate and Lab Technician Posts @nbri.res.in
Notification DateApr 28, 2021
Last Date of SubmissionMay 4, 2021
Date Of ExamMay 5, 2021
CityLucknow (Uttar Pradesh)
Education QualPost Graduate, Graduate
FunctionalMedical
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो