12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

परमाणु ऊर्जा विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क सहित 36 पदाें पर वैकेंसी, करें आवेदन

DAE Scientific Assistant, UDC recruitment 2018, परमाणु ऊर्जा विभाग ( DAE) ने साइंटिफिक असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क सहित 36

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

May 10, 2018

dae

DAE Scientific Assistant, UDC recruitment 2018, परमाणु ऊर्जा विभाग ( DAE) ने साइंटिफिक असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क सहित 36 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 4 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

परमाणु ऊर्जा विभाग ( DAE) में रिक्त पदाें का विवरणः

साइंस्टिफिक असिस्टेंट/ बी (सिविल), पदः 03
साइंस्टिफिक असिस्टेंट/ बी (इलेक्ट्रिकल), पदः 02
साइंस्टिफिक असिस्टेंट/ बी (मेकेनिकल), पदः 02
साइंस्टिफिक असिस्टेंट/ बी (आईटी/कंप्यूटर साइंस), पदः 02

योग्यता:

उपरोक्त पदों के लिए संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतनमान: 35,400 रुपये।
उम्र सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष।

टेक्निशियन / बी (प्लंबिंग), पदः 03
टेक्निशियन / बी (कार्पेंटरी), पदः 03
टेक्निशियन / बी (इलेक्ट्रिकल), पदः 05
टेक्निशियन / बी (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट), पदः 01
टेक्निशियन / बी (इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी सिस्टम मैनेजमेंट), पदः 01
टेक्निशियन / बी (ड्रॉट्समैन सिविल), पदः 01

योग्यता:

न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मैथ्स और साइंस के साथ एसएससी / एचएससी के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
वेतनमान: 21,700 रुपये।
उम्र सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।

असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर / ए, पद: 05
योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए।
वेतनमान: 35,400 रुपये।
उम्र सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष।

अपर डिवीजन क्लर्क, पद: 06
योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
वेतनमान: 35,500 रुपये।
उम्र सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष।

ड्राइवर, ऑर्डिनरी ग्रेड, पद: 02
योग्यता: 10वीं पास होने का साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। साथ ही ड्राइविंग का तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान: 19,900 रुपये।
उम्र सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष।

चयन प्रक्रिया:
पदों के अनुसार चयन प्रक्रिया अलग-अलग है जिसमें स्क्रिनिंग, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

आवेदन शुल्क:
150 रुपये साइंस्टिफिक असिस्टेंट/ बी और असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए।
100 रुपये यूडीसी, टेक्निशियन / बी और ड्राइवर के लिए।
एससी,एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं।

आवेदन प्रक्रिया:
- ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट www.dcsem.gov.in या https://dcsem.mahaonline.gov.in. पर लॉग इन करें।
- विज्ञापन में अपनी योग्यता जांचने के बाद दिए गए निर्देश के मुताबिक आवेदन भरें।
- फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है जो जेपीजे फॉर्मेट में होनी चाहिए।
- स्कैन फोटो के फाइल का आकार अधिकतम 50 केबी और हस्ताक्षर का 20 केबी होना चाहिए।
- शुल्क भुगतान का विकल्प आवेदन फॉर्म में ही दिया गया है जिसे डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये ऑनलान जमा कर सकते हैं।
- अंतिम रूप से भरे गए आवेदन का प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें जिसकी जरूरत भविष्य में पड़ सकती है।


आवेदन शुल्क: 150 और 100 रुपये पदों के अनुसार।
अंतिम तिथि: 4 जून।
वेबसाइट: www.dcsem.gov.in और https://dcsem.mahaonline.gov.in.

DAE Scientific Assistant, UDC recruitment 2018ः

परमाणु ऊर्जा विभाग ( DAE) ने साइंटिफिक असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क सहित 36 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक यहां क्लिक करें।