scriptGovt Jobs: ASRB सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई | Govt Jobs: apply for govt jobs in ASRB and other departments | Patrika News

Govt Jobs: ASRB सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Sep 14, 2019 11:32:30 am

Govt Jobs: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (ASRB), नई दिल्ली सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, rajasthan news, rajasthan, राजस्थान, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, Govt Jobs in Hindi, govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, govt jobs 2019, 10th pass govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Govt Jobs, Sarkari Naukri, gail, sarkari jobs, employment news, sarkari naukari, rojgar samachar, employment news in hindi, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, latest government job, UPSC Jobs, sarkari job, sarkari naukri search, upsc vacancy,

Govt Jobs in Hindi 2019

Govt Jobs: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (ASRB), नई दिल्ली ने हाल ही डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, ज्वॉइंट डायरेक्टर समेत कुल 72 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 26 सितम्बर, 2019 के अनुसार तय की जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म को डाउनलोड कर व भरकर सत्यापित दस्तावेजों सहित नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। प्रत्येक पद के लिए आवेदक को एक ही एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कराना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि: 26 सितम्बर, 2019

एजुकेशन योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एग्रीकल्चरल साइंस की किसी भी ब्रांच या बायोटेक्नोलॉजी, जेनेटिक्स, ब्रीडिंग, मॉलीक्यूलर बायोलॉजी के बेसिक साइंस में डॉक्टोरल डिग्री प्राप्त हो। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव होना चाहिए। हर पद के अनुसार योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है।

चयन : एकेडेमिक स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : http://asrb.org.in/images/1%20Vacancy%20Notification%20Advt%2001-2019.pdf

कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (ASRB), नई दिल्ली सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में के बारे में…

एनएलसी इंडिया लिमिटेड, तमिलनाडु
पद : माइनिंग सिरदार (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 23 सितम्बर, 2019

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, गुवाहाटी
पद : एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, रजिस्ट्रार, फाइनेंस एंड अकाउंट्स ऑफिसर व अन्य पद (19 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 सितम्बर, 2019

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई
पद : बैंक मेडिकल ऑफिसर (56 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 सितम्बर, 2019

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली
पद : जूनियर इंजीनियर, मेनटेनर (47 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 सितम्बर, 2019

आइसीएमआर- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, चेन्नई
पद : प्रोजेक्ट टेक्नीकल असिस्टेंट (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर) (50 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 23 सितम्बर, 2019

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो