scriptGovt Jobs: IOCL में निकली बंपर भर्ती, आज ही करें अप्लाई | Govt Jobs: Apply for IOCL job recruitment notification | Patrika News
जॉब्स

Govt Jobs: IOCL में निकली बंपर भर्ती, आज ही करें अप्लाई

Govt Jobs: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

Oct 30, 2019 / 12:39 pm

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy, IOCL, indian oil

IOCL govt jobs in hindi

Govt Jobs: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आइओसीएल ने कुल 38 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आइओसीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। परीक्षार्थी ध्यान दें कि इन पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास केमिकल या रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या बीएससी की डिग्री होना जरूरी है। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 26 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ेः गूगल की जॉब छोड़ शुरू की अपनी कंपनी, यूं बन गए अरबपति

ये भी पढ़ेः NEET में ना हो एडमिशन तो ये हैं टॉप कॅरियर कोर्सेज, शानदार पैसा मिलेगा

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक आवेदक संस्थान की वेबसाइट https://iocl.com/ पर क्लिक करें। आवेदन करने के लिए पहले वेबसाइट पर जाएं फिर होमपेज पर ‘कॅरियर’ सेक्शन में ‘लेटेस्ट जॉब ओपनिंग’ पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क जमा कर आवेदन पूरा करें। फोटोग्राफ्स, साइन, जाति आदि अन्य वांछित जानकारियां भरें और अंत में पेमेंट देकर प्रिंट लें।

आवेदन शुल्क
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। उम्मीदवारों को १५० रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा। नौकरी के लिए पात्रता पाने के लिए उम्मीदवार को नवंबर माह में होने वाली एक लिखित परीक्षा को पास करना होगा। एमएससी या उच्च डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं करें, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

मेरिट लिस्ट का आधार
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल, शारीरिक परीक्षण के आधार पर होगा। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 11,900 रुपए से 32,000 रुपए बेसिक पे के आधार पर प्रतिमाह सैलरी और भत्ता दिया जाएगा। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को आईओसीएल बडोदरा, गुजरात स्थित रिफाइनरी में भी नियुक्ति दी जाएगी।

Hindi News/ Education News / Jobs / Govt Jobs: IOCL में निकली बंपर भर्ती, आज ही करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो