scriptGSSSB Clerk Result 2021 : सीनियर क्लर्क रिजल्ट जारी, यहां पीडीएफ और कट-ऑफ डाउनलोड करें | GSSSB Senior Clerk Result 2021 Out Download PDF and Cut-Off Here | Patrika News

GSSSB Clerk Result 2021 : सीनियर क्लर्क रिजल्ट जारी, यहां पीडीएफ और कट-ऑफ डाउनलोड करें

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2021 11:20:40 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने सीनियर क्लर्क के पद के लिए परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है वे सभी जीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी gsssb.gujarat.gov.in से सीनियर क्लर्क रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

GSSSB Clerk Result 2021

GSSSB Clerk Result 2021

GSSSB Senior Clerk Result 2021 : गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने सीनियर क्लर्क के पद के लिए परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है वे सभी जीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी gsssb.gujarat.gov.in से सीनियर क्लर्क रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

जीएसएसएसबी सीनियर क्लर्क रिजल्ट :-
GSSSB सीनियर क्लर्क रिजल्ट लिंक नीचे दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से जीएसएसएसबी सीनियर क्लर्क रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
GSSSB सीनियर क्लर्क रिजल्ट डाउनलोड लिंक —
https://gsssb.gujarat.gov.in/images/ADV-185-CPT.pdf

यह भी पढ़ें

AIIMS Recruitment 2021: 290 नॉन फैकल्टी (ग्रुप बी) पदों के लिए भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और वैकेंसी डिटेल

 

जीएसएसएसबी सीनियर क्लर्क कट-ऑफ मार्क्स:—
सामान्य – 134
सामान्य महिला – 116.50
सामान्य (ईडब्ल्यूएस) – 127.25
सामान्य (ईडब्ल्यूएस) महिला – 110
एसईबीसी – 110
एसईबीसी महिला – 105.75
अनुसूचित जाति – 122.75
अनुसूचित जाति महिला – 112.25
एसटी – 89.75
एसटी महिला – 86.50

यह भी पढ़ें

PSSSB Excise Inspector Result 2021 : आबकारी निरीक्षक की अंतिम आंसर की जारी, यहां देखें कट ऑफ और मेरिट


भूतपूर्व सैनिक – 80.25
पीएच ब्लाइंड – 80.00
पीएच बधिर – 81.00
डंब पीएच ऑर्थ – 85.50

यह भी पढ़ें

AIIMS Recruitment 2021: 290 नॉन फैकल्टी (ग्रुप बी) पदों के लिए भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और वैकेंसी डिटेल

31 जुलाई को हुई थी परीक्षा:—
परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (सीपीटी) के लिए बुलाया जाएगा। GSSSB सीनियर क्लर्क परीक्षा 31 जुलाई 2021 को आयोजित की गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो