scriptHAL Recuritment – पार्ट टाइम मेडिकल ऑफिसर के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | HAL India Part Time General Duty Medical Officers recruitment 2018 | Patrika News
जॉब्स

HAL Recuritment – पार्ट टाइम मेडिकल ऑफिसर के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

HAL India General Duty Medical Officers recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर

Jul 08, 2018 / 06:11 pm

युवराज सिंह

hal india

HAL Recuritment – पार्ट टाइम मेडिकल ऑफिसर के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

HAL India General Duty Medical Officers recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने पार्ट टाइम जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 04 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
Hindustan Aeronautics Limited ( HAL ) की विज्ञप्ति के अनुसार Part Time General Duty Medical Officers के पदाें पर उम्मीदवार की नियुक्ति 2 साल के अनुबंध के अाधार पर कानपुर, उत्तरप्रदेश स्थित HAL Transport Aircraft Division में की जाएगी। आवश्यकता होने पर अनुबंध की अवधि बढ़ाई जा सकती है। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ( Part Time General Duty Medical Officers ) – 04 पद

वेतनमानः 15,00 रूपए प्रति विजिट।


HAL जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
– M.B.B.S के साथ एक साल का कार्यकारी अनुभव।

याेग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


आयु सीमा: 63 साल से कम

चयन प्रक्रियाः
HAL India General Duty Medical Officers के पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में इस पतें पर भेजेंः
चीफ मैनेजर (एचआर), मानव संसाधन विभाग, परिवहन विमान प्रभाग, पीओ-एचएएल, कानपुर (यूपी) – 208008।
– आवेदन पत्र के साथ दस्तावेंजों की स्वयं सत्यापित फोटो काॅपी अाैर 2 पासपोर्ट साइज फोटो भेजें।
आवेदन के संबंध में अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार Chief Manager (HR), HR Department, HAL-TAD, Kanpur at estt.knp@hal-india.com. के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2018
HAL India GDMOs recruitment 2018ः

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के के 04 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) का परिचयः
हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड , भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है। इसका मुख्यालय बंगलुरु में है। दिसम्बर, 1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी श्री सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बेंगलूर में शुरु हुआ। एच ए एल की आपूर्तियाँ / सेवाएँ प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं। भारतीय विमान – वाहकों तथा राज्य सरकारों को भी परिवहन विमानों तथा हेलिकाप्टरों की पूर्ति की गयी है। कंपनी ने गुणवत्ता एवं किफायती दरों के माध्यम से 30 से अधिक देशों में निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया है।
आज भारत भर में एच ए एल की 16 उत्पादन इकाइयाँ एवं 9 अनुसंधान व विकास केन्द्र हैं। इसके उत्पाद-क्रम में देशीय अनुसंधान व विकास के अधीन 12 प्रकार के विमान एवं लाइसेंस के अधीन 13 प्रकार के विमान हैं। एच ए एल द्वारा अब तक 3300 से भी अधिक विमानों, 3400 से अधिक विमान-इंजनों का उत्पादन तथा 7700 से अधिक विमानों एवं 26,000 से अधिक इंजनों का ओवरहाल किया गया है।

Home / Education News / Jobs / HAL Recuritment – पार्ट टाइम मेडिकल ऑफिसर के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो