scriptHP TET Answer Key 2021 : एचपी टीईटी परीक्षा की आंसर—की जारी, ऐसे करें पीडीएफ डाउनलोड | HP TET Answer Key 2021 for November Exam Released how to download | Patrika News

HP TET Answer Key 2021 : एचपी टीईटी परीक्षा की आंसर—की जारी, ऐसे करें पीडीएफ डाउनलोड

locationनई दिल्लीPublished: Dec 05, 2021 02:35:14 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (The Himachal Pradesh Board of School Education) (HPBOSE) ने हिमाचल शिक्षक पात्रता (Teachers Eligibility Test) (TET) परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में उपस्थित हुए है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते है।

HP TET Answer Key 202

HP TET Answer Key 202

HP TET Answer Key 2021 : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (The Himachal Pradesh Board of School Education) (HPBOSE) ने हिमाचल शिक्षक पात्रता (Teachers Eligibility Test) (TET) परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में उपस्थित हुए है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कला, जेबीटी, एलटी, टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (नॉन-मेडिकल), पंजाबी, शास्त्री और उर्दू के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की अपलोड कर दी है। नीचे ए बी सी डी श्रृंखला के अनुसार प्रत्येक विषय के लिए एचपी टीईटी उत्तर कुंजी दी गए है।

एचपी टीईटी उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक:

Arts
https://hpbose.org/Admin/Upload/Noti.Arts.04.Dec.2021.pdf

JBT
https://hpbose.org/Admin/Upload/Noti.D.El.Ed.04.Dec.2021.pdf

LT
https://hpbose.org/Admin/Upload/Noti.LT.04.Dec.2021.pdf

TGT (Medical)
https://hpbose.org/Admin/Upload/Noti.Med.04.Dec.2021.pdf

TGT (Non-Medical)
https://hpbose.org/Admin/Upload/Noti.Non.Med.04.Dec.2021.pdf

Punjabi
https://hpbose.org/Admin/Upload/Noti.Pjb.04.Dec.2021.pdf

Shastri
https://hpbose.org/Admin/Upload/Noti.Shastri.04.Dec.2021.pdf

Urdu
https://hpbose.org/Admin/Upload/Noti.Urdu.04.Dec.2021.pdf


आपत्ति दर्ज करवाने का मौका
अगर उम्मीदवार को किसी सवाल के उत्तर को लेकर शंका है तो उसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करवा सकते है। इसके लिए उम्मीदवार को उत्तर के खिलाफ अपनी आपत्ति प्रमाण के साथ ईमेल द्वारा hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर या डाक / हाथ से जमा कर सकते हैं। आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 09 दिसंबर 2021 है।

यह भी पढ़ें

Bihar Police Admit Card 2021: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें

Indian Amry Recruitment 2021 : सेना में टीजीसी के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


ऐसे डाउनलोड करें एचपी टीईटी उत्तर कुंजी 2021:—
— सबसे पहले HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट यानी hpbose.org पर जाएं।
— इसके बाद नोटिफिकेशन टैब पर क्लिक करें।
— कला डीटी के विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना पर क्लिक करें। 13-नवंबर-2021′ या ‘डी.ई.एल.एड जेबीटी डीटी के विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना। 13-नवंबर-2021’ या ‘एलटी डीटी के विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना। 13-नवंबर-2021′ या ’04-12-2021 टीजीटी (मेडिकल) के विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना डीटी। 13-नवंबर-2021 टीजीटी (गैर-चिकित्सा) विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना डीटी। 13-नवंबृर-2021′ या ’04-12-2021 पंजाबी विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना दिनांक। 13-नवंबर-2021’ या ‘शास्त्री के विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना दिनांक। 13-नवंबर-2021’ या ‘उर्दू के विषय के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में अधिसूचना डीटी। 13-नवंबर-2021’
— एचपी टीईटी उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड करें।
— भविष्य के लिए उम्मीदवार पीडीएफ को सेव कर लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो