16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT Bombay ने कर्इ प्रोजेक्टस में तहत 12 पदों पर वैकेंसी निकाली, करें आवेदन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने 12 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए हैं, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर 2017

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Nov 28, 2017

iit bombay

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने 12 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे में रिक्त पदों का विवरणः
विभाग : कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
प्रोजेक्ट : ए प्लेट फॉर क्रॉसलिंगुअल एंड मल्टीलिंगुअल इवेंट मॉनेटरिंग इन इंडियन लैंगवेज
प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट-लेक्सिग्राफर/लिंगुइस्टिक, पद : 02
योग्यता : बीए/बीएससी और समकक्ष डिग्री हो।
वेतनमान : 18,000-26,000 के साथ 25,00 रुपये का ग्रेड पे हो।


प्रोजेक्ट : स्मार्ट क्लासरूम्स टेक्नोलॉजी/ एड्स फॉर इफेक्टिव टीचिंग इन लार्ज क्लासरूम
प्रोजेक्ट साफ्टवेयर इंजीनियर, पद : 01
सीनियर प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट , पद : 01
योग्यता : एमटेक/ एमई या बीटेक/बीटेक हो। इसके साथ दो साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 40000-56,000 के साथ 5000 रुपये का ग्रेड पे हो।


प्रोजेक्ट : ए सिटी स्केल प्रर्सेसिव सेंसिंग सिस्टम फॉर मॉनेटरिंग रीड कंडीशन,एयर एंड साउंड पॉल्यूशन
प्रोजेक्ट रिसर्च इंजीनियर, पद : 01
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : एमटेक/ एमई या बीटेक हो। या बीए/ बीएससी के साथ दो साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 40,000 से 56,000 रुपये के साथ 5,000 रुपये का ग्रेड पे हो।


प्रोजेक्ट : इंटरडिसप्लीनिरी प्रोग्राम इन सिस्टम एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
प्रोजक्ट इंजीनियर : 01
योग्यता : एमटेक/ एमई हो। या बीटेक के साथ दो साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 40,000 से 56,000 रुपये के साथ 5,000 रुपये का ग्रेड पे।


प्रोजेक्ट : इंटरडिसप्लीनिरी प्रोग्राम इन सिस्टम एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
प्रोजेक्ट इंजीनियर, पद : 01
योग्यता : एमटेक/ एमई या बीटेक हो। इसके साथ दो साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 40,000 से 56,000 रुपये के साथ 5,000 रुपये का ग्रेड पे।


विभाग: सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी अल्टरनेटिव फॉर रूलर एरिया (सीटीएआरए)
प्रोजेक्ट इंजीनियर : 01
योग्यता : एमटेक/ एमई या समकक्ष डिग्री हो।
वेतनमान : 40,000 से 56,000 रुपये के साथ 5,000 रुपये का ग्रेड पे।


प्रोजेक्ट : इलेक्ट्रॉन प्रोबल माइक्रो-एनालाइजर लैब
विभाग : अर्थ साइंस
सीनियर प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट -जियोलॉजी , पद : 01
योग्यता : एमएससी जियोलॉजी के साथ रॉक सैंपल को परखने का अनुभव हो।
मासिक वेतन : 21,000 से 31,000 रुपये


प्रोजेक्ट : इंडियन नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स यूजर प्रोग्राम (आईएनयूपी) फेज - 2
योग्यता : बीकॉम में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसके साथ ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन में चार साल का अनुभव हो। कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होने के साथ सक्रेटेरियल अनुभव हो।


प्रोजेक्ट : इंडियन नैनोइलेक्टॉनिक्स यूजर प्रोग्राम (आईएनयूपी)
विभाग : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
प्रोजेक्ट असिस्टेंट , पद : 02
योग्यता : बीकॉम में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसके साथ ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन में चार साल का अनुभव हो। कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होने के साथ सक्रेटेरियल अनुभव हो।
मासिक वेतन : 18,000 - 26,000 रुपये।


प्रोजक्ट : नेशनल सेंटर फॉर फोटोवोलेटिक रिसर्च एंड एजुकेशन (एनसीपीआरई), फेज -2
जूनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
योग्यता : इनओर्गेनिक केमेस्ट्री/ फिजिकल केमेस्ट्री/ फिजिक्स/ केमेस्ट्री/ मैटेरियल साइंस / नैनोटेक्नोलॉजी में 60 प्रतिशत अंकों के साथ एमएसी हो।
मासिक वेतन : 25,000 रुपये।


चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


आवेदन प्रक्रिया :
ऑनलाइन आवेदन से पहले उम्मीदवार अपना ई-मेल आईडी बना ले।
इसके बाद वेबसाइट पर जाकर जॉब ऑप्चुर्निटी के ऑप्शन पर जाएं।
अपनी योग्यता के अनुसार पद को चुने। इसके बाद सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
इसके बाद ऑनलाइन लिंक पर जाएं और सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर लें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने 12 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।