
झारखण्ड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी ( JRHMS ), झारखंड ने कॉन्ट्रैक्ट आधार पर मेडिकल ऑफिसर, टेक्नीशियन, अकाउंट ऑफिसर सहित अन्य 396 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 20 नवम्बर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
झारखण्ड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी ( JRHMS ) में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद- 396
ऑडियोलॉजिस्ट / स्पीच थेरापिस्ट -डीईसी: 5 पद
ऑडियोलॉजिस्ट- एनपीपीसीडी: 2 पद
डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट-टोबैको कण्ट्रोल सेल : 14 पद
स्टेट वेटेरनरी कंसल्टेंट-आईडीएसपी: 1 पद
पैरा मेडिकल वर्कर-एनएलईपी: 46 पद
फाइनेंस कम लोगिस्टिक कंसल्टेंट-एनसीडी और एनपीएचसीई: 21 पद
साइकोलोजिस्ट टोबैको सेल: 12 पद
सोशल वर्कर- टोबैको कण्ट्रोल सेल: 14 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट - आईडीएसपी: 2 पद
लेबोरेटरी अटेंडेंट -आईडीएसपी: 2 पद
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर-नर्सिंग सेल: 1 पद
जूनियर नर्सिंग ट्यूटर्स: 5 पद
डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ मैनेजर प्लानिंग (एनयूएचएम): 12 पद
सिटी अर्बन हेअल्टी मैनेजर - एम एंड ई और एमआईएस (एनयूएचएम): 1 पद
सिटी अकाउंट ऑफिसर -एनयूएचएम: 1 पद
सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर- एनयूएचएम: 1 पद
सिटी अर्बन हेल्थ मैनेजर-योजना (एनयूएचएम): 2 पद
पब्लिक हेल्थ मैनेजर-एनयूएचएम: 44 पद
अर्ली इंटरवेंशन कम स्पेशल एदुकेटर डीइआईसी : 5 पद
साइकोलोजिस्ट डीइआईसी: 5 पद
डीइआईसी मैनेजर डिस्ट्रिक्ट लेवल : 24 पद
हॉस्पिटल मैनेजर - जेआरएचएमएस: 4 पद
रीजनल कंसल्टेंट-क्वालिटी अस्सुरेंस : 2 पद
अन्य रिक्त पदों से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता:इन विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार को सम्बंधित अनुशासन में मैट्रिक / ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / एमबीबीएस / आईटीआई / इंटर सीए / इंटर आईसीडब्ल्यूए / एसएससी / एमएसडब्ल्यू होना चाहिए।
आयु सीमा:
सामान्य - 35 वर्ष
ओबीसी - 37 साल
महिला (सामान्य) - 38 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति - 40 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.sams.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या उसे भारतीय डाक द्वारा इस पते पर 20 नवंबर 2017 तक भेज सकते हैं-"एसएसीएस पोस्ट बॉक्स नंबर: 9780, नई दिल्ली 110025।
अधिसूचना विवरणः विज्ञापन नंबर - 01NonTech /1044/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि - 20 नवंबर 2017
झारखण्ड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी ( JRHMS ), झारखंड ने कॉन्ट्रैक्ट आधार पर मेडिकल ऑफिसर, टेक्नीशियन, अकाउंट ऑफिसर सहित अन्य 396 पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
27 Oct 2017 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
