15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंड, ग्रामीण विकास विभाग में यंग प्रोफेशनल्स के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग ने यंग प्रोफेशनल्स के 12 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 09, 2018

JSLPS

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग ने यंग प्रोफेशनल्स के 12 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2018 को इन पदों के लिए आयोजित हाेने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। ये नियुक्तियां अनुबंध के आधार झारंखड इंटीग्रेटेड आदर्श ग्राम योजना के तहत एक प्रोजेक्ट के लिए की जाएंगी। पदों की संख्या बाद में घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

झारखंड, ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों का विवरणः

यंग प्रोफेशनल्स, कुल पद : 12 (अनारक्षित : 06)
योग्यता : रूरल मैनेजमेंट/सोशल वर्क/रूरल डवलपमेंट/एग्रीकल्चर/ फॉरेस्ट्री/एनिमल हस्बेंड्री/एग्री बिजनेस/पब्लिक हेल्थ/इनवायरन्मेंट साइंस/यूथ डवलपमेंट/ट्राइबल डवलपमेंट/सोशियोलॉजी में बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री या दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हो। या
- ह्यूमन रिसोर्स और मार्केटिंग में एमबीए हो।
- साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में दो साल का अनुभव भी हो।


जरूरी : 01 जनवरी 2014 के बाद अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले आवेदक ही आवेदन के योग्य होंगे।
आयुसीमा : आवेदन का जन्म 01 जनवरी 1986 से पहले न हुआ हो।
मासिक वेतन : 25,000 रुपये।
अनुबंध अवधि : दो वर्ष।
आवेदन शुल्क : देय नहीं

आवेदन प्रक्रियाः
- वेबसाइट (www.jslps.org) पर लॉगइन करें। होमपेज पर करियर्स लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर Advertisement for Walk in Selection of Young Professional (YPs) for JIAGY,RDD,GoJ शीर्षक दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करें। ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
- आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा खुद ही तैयार करना होगा। ए4 साइज के सादे कागज पर अपना व्यक्तिगत ब्योरा, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता समेत अन्य जानकारियां दर्ज करें।
- इसके साथ ही पासपोर्ट साइज की सेल्फ अटेस्टेड फोटो चिपकाएं। फिर इस भरे हुए फॉर्म को जांच लें।
- इसके बाद भरा हुआ फॉर्म, जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी इंटरव्यू के दिन अपने साथ लेकर जाएं।

यहां होगा इंटरव्यूः
सप्तऋषि सेवा भवन, टुपुदाना, रांची, झारखंड।
रिपोर्टिंग टाइम : सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक।

अधिक जानकारी यहांः
वेबसाइट : www.jslps.org
टोल फ्री नंबर : 1800 4190 292

Jharkhand recruitment notification 2018:

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में यंग प्रोफेशनल्स के 12 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।