27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Civic volunteer के पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Civic volunteer recruitment 2017, kolkata Police पश्चिम बंगाल ने सिविक वालंटियर के 50

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Dec 03, 2017

Civic volunteer

Civic volunteer recruitment 2017, kolkata Police पश्चिम बंगाल ने सिविक वालंटियर के 50 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 दिसम्बर 2017 तक डाक द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

kolkata Police पश्चिम बंगाल में रिक्त पदों का विवरणः
रिक्त पदों की संख्या - 50 पद
रिक्त पदों का नाम - सिविक वालंटियर (Civic Volunteer)


kolkata Police civic volunteer के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता -
8 वीं + कंप्यूटर का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं। योग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 10-12-2017 को शाम 05:00 PM तक


आयु सीमा -

उम्मीदवार की आयु 01-09-2017 के अनुसार 20-60 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए | कृपया आयु बंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

kolkata Police civic volunteer के पदों की चयन प्रक्रियाः

kolkata Police civic volunteer के पदों पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

सिविक वालंटियर नैतिक योग्यताः
- सिविक वालंटियर के अपेक्षा की जाती है कि वह सभी नागरिक व सरकारी कर्तव्य के लिए उच्चतम अनुशासन और भक्ति प्रदर्शित करेंगे।

- सिविक वालंटियर किसी भी प्रकार की परोक्ष या अपरोक्ष अपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं होगा।

- सिविक वालंटियर मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

- सिविक वालंटियर लम्बे समय तक कार्य से अनुपस्थित नहीं रहना चाहिए।

आवेदन कैसे करें -

कोलकाता पुलिस में सिविक वालंटियर के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अपना आवेदन, लिफाफे पर APPLICATION FOR THE POST OF CIVIC VOLUNTEER लिखकर इस पते पर भेजेंः-
Control Room Body Guard Lines, 7, D.H. Road, Alipore, Kolkata–700027.

Kolkata Police West Bengal Recruitment for Civil Volunteer notification 2017:—
civic volunteer recruitment 2017, kolkata Police पश्चिम बंगाल ने सिविक वालंटियर के 50 रिक्त पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।