
MSCWB कोलकाता (पश्चिम बंगाल नगर निगम सेवा आयोग) ने प्लानर, सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन, असिस्टेंट एवं क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
MSCWB कोलकाता में रिक्त पदों का विवरणः
रिक्त पदों की संख्या - 07 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. असिस्टेंट प्लानर (Assistant Planner)
2. जूनियर असिस्टेंट प्लानर (Junior Assistant Planner)
3. सर्वेयर (Surveyor)
4. ड्राफ्ट्समैन (Draftsman)
5. वर्क असिस्टेंट (Work Assistant)
6. लोअर डिवीज़न क्लर्क (Lower Division Clerk)
वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1 - 15,600-42,000 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2 - 9,000-40,500 /- रुपये एवं 4,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 3,4 - 7,100-37,600 /- रुपये एवं 3,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 5,6 - 5,400-25,200 /- रुपये एवं 2,600 /- रूपए ग्रेड पे
MSCWB कोलकाता (पश्चिम बंगाल नगर निगम सेवा आयोग) में रिक्त पदों के लिए शैक्षिक योग्यता -
10 वीं / 12 वीं + डिप्लोमा (सर्वे / ड्राफ्ट्समैनशिप) / डिप्लोमा / डिग्री (आर्किटेक्चर) / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा (अर्बन / टाउन / रीजनल / कंट्री प्लानिंग) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं। योग्यता संबंधी अौर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करेंं।
महत्वपूर्ण तिथिः
रजिस्ट्रेशन करने एवं चालान जनरेट की अंतिम तिथि - 26 दिसम्बर2017
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 27 दिसम्बर 2017
आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि - 28 दिसम्बर 2017
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 18-40 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए। आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करेंं।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन पर्सनालिटी टेस्ट / में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
आवेदन शुल्क - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 220 (For Unreserved Category/OBC) / 70 (SC/ST/PH) /- रहेगी।
आवेदन कैसे करें -
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट http://www.mscwb.org/html/index.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैंं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गर्इ अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
MSCWB Kolkata West Bengal Recruitment Notification 2017:
MSCWB कोलकाता (पश्चिम बंगाल नगर निगम सेवा आयोग) में प्लानर, सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन, असिस्टेंट एवं क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Updated on:
30 Nov 2017 07:01 pm
Published on:
30 Nov 2017 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
