25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ONGC opal में पीई ऑपरेशन्स एवं अन्य पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ऑयल अैण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन ( ONGC ) पेट्रो एडीशन्स लिमिटेड (OPaL) ने पीई ऑपरेशन्स एवं अन्य पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Dec 08, 2017

ongc opal

ऑयल अैण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन ( ONGC ) पेट्रो एडीशन्स लिमिटेड (OPaL) ने पीई ऑपरेशन्स एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत 25 दिसंबर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

ऑयल अैण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) 23 जून 1993 से प्रारंभ हुई एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है। इसे फॉर्च्यून ग्लोबल 500 द्वारा 335 वें स्थान पर रखा गया है। यह भारत मे कच्चे तेल के कुल उत्पादन मे 77% और गैस के उत्पादन मे 81% का योगदान करती है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है। इसे 14 अगस्त 1956 को एक आयोग के रूप में स्थापित किया गया था। इस कंपनी में भारत सरकार की कुल इक्विटी हिस्सेदारी 74.14% है।

ओएनजीसी कच्चे तेल के अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों में संलिप्त है। इसकी हाइड्रोकार्बन के अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों भारत के 26 तलछटी बेसिनों में चल रही हैं। यह भारत के कच्चे तेल की कुल आवश्यकता का लगभग 30% उत्पादन करती है। इसके स्वामित्व मे एक 11000 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन है जिसका परिचालन यह स्वंय करती है। मार्च 2007 तक यह मार्केट कैप के संदर्भ में यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी थी।

ऑयल अैण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन ( ONGC ) में पदों का विवरण:
टेक्नीकल
बुटेन-I ऑपरेशन्स- 02 पद
क्रेकर ऑपरेशन्स- 10 पद
फायर- 03 पद
HDPE ऑपरेशन्स- 05 पद
एचएसई- 01 पद
मेंटेनेंस- 02 पद
पीई ऑपरेशन्स- 07 पद
पीपी ऑपरेशन्स- 03 पद
यू एंड ओ ऑपरेशन्स- 06 पद
सपोर्ट फंक्शन्स
कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स- 01 पद
हॉर्टिकल्चर- 01 पद
लीगल- 01 पद
मार्केटिंग (वेयरहाउस)- 01 पद
ऑक्यूपेशनल हेल्थ- 01 पद
एसएपी- 05 पद
सिक्यूरिटी- 03 पद
ह्युमन रिसोर्सेज- 04 पद
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी- 06 पद


ऑयल अैण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन ( ONGC ) में आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.opalindia.in/index.php से 25 दिसंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन आरम्भ होने की तिथि- 08 दिसंबर 2017
आवेदन की अंतिम तिथि- 25 दिसंबर 2017

ONGC recruitment Notification 2017:

ऑयल अैण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन ( ONGC ) पेट्रो एडीशन्स लिमिटेड (OPaL) में पीई ऑपरेशन्स एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।