script10th pass Govt Jobs: राज्यसभा में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, मिलेगी 50,000 रुपए तनख्वाह | Rajya Sabha TV recruitment 2018, govt jobs for 10th pass to professor | Patrika News

10th pass Govt Jobs: राज्यसभा में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, मिलेगी 50,000 रुपए तनख्वाह

Published: May 12, 2018 10:21:37 am

Rajya Sabha TV recruitment 2018: राज्यसभा टेलीविजन (RSTV) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Govt Jobs,sarkari jobs,jobs in hindi,latest government job,sarkari naukri search,sarkari naukri 2018,

govt jobs rajyasabha tv recruitment 2018

Rajya Sabha TV recruitment 2018: राज्यसभा टेलीविजन (RSTV) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 मई 2018 है। आवेदन के लिए राज्यसभा टेलीविजन की आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी आवश्यक जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ RSTV के कार्यालय के पते पर अंतिम तारीख से पहले भेजने हैं।
Rajya Sabha TV recruitment 2018: Govt jobs के पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक जानकारी निम्न प्रकार है-
ऑर्गनाइजेशन का नाम – राज्यसभा टेलीविजन (RSTV)
कुल पदों की संख्या – 43
पदों के नाम – Electrician, Social Media Expert (SMO), Senior Reporter, Senior Producer (Hindi), Senior Anchor (Hindi), Senior Anchor (English), Executive Editor
आयु सीमा – RSTV में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 58 साल निर्धारित की गई है।
योग्यता – 10 वीं पास से लेकर मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट तथा पदानुसार
सैलरी – 30,000 रुपए प्रतिमाह से 2,00,000 रुपए प्रतिमाह तक (अलग-अलग पदों के अनुसार)
कॉन्ट्रेक्ट आधारित होगी नियुक्ति
राज्यसभा टीवी रिक्त पदों को भरने के लिए प्रोफेशनल्स की एक टीम गठित करेगी जो उम्मीदवारों का चयन करेगी। सभी पदों पर नियुक्ति अनुबंध के आधार पर 3 वर्ष के लिए की जाएगी। नौकरी के दौरान उनकी काबिलियत तथा कार्य प्रदर्शन के आधार पर अनुबंध के समय को बढा़या जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले अपने ब्राउजर में जाकर राज्यसभा टीवी की आधिकारिक साइट http://rstv.nic.in/notices पर जाएं और वहां पर दिए गए नोटिस में 07-05-2018 के आगे लिखे हुए Recruitment for various Professional Positions in RSTV पर क्लिक करें। यहां आपको आवेदन संबंधी सभी डिटेल्स मिल जाएंगी। इसी पीडीएफ फाइल के अंदर आवेदन फॉर्म भी होगा जिसे डाउनलोड करके आपको भरना है। इस फॉर्म को पूरा भर कर आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ राज्यसभा टीवी (RSTV) के कार्यालय के पते पर अंतिम तिथि से पहले भेजें। आवेदन फॉर्म के साथ ही प्रशंसापत्र / प्रमाण पत्र (testimonials/certificates) स्वयं प्रमाणित फोटोकॉपी के साथ भी जमा करें।
RSTV का पोस्टल एड्रेस इस प्रकार है
‘संयुक्त निदेशक (Admn),
राज्यसभा टेलीविजन,
तीसरा तल, तालकटोरा स्टेडियम,
एनेक्स बिल्डिंग, नई दिल्ली -110001

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो