30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय स्टेट बैंक में निकली स्पेशलिस्ट कैडर आॅफिर की भर्ती, यहां से करें आवेदन

SBI Recruitment 2018 के तहत Specialist Cadre Officers के पदों को भरा जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 18, 2018

SBI Recruitment 2018 for Specialist Cadre Officers

भारतीय स्टेट बैंक में निकली स्पेशलिस्ट कैडर आॅफिर की भर्ती, यहां से करें आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक यानी State Bank of India ने SBI Recruitment 2018 के तहत Specialist Cadre Officers के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक ने इस भर्ती का विज्ञापन और नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर भी जारी किया है। इस भर्ती के तहत 13 स्पेशलिस्ट कैडर ओफ्फिसर पदों को भरा जा रहा है। इसके लिए आॅनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 04-06-2018 से पहले बैंक की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


SBI Recruitment 2018 Specialist Cadre Officers Notification
इस भर्ती का नोटिफिकेशन बैंक की आॅफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक की इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, रिक्तियों की संख्या, पदनाम, वेतनमान, कार्य स्थान, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण लिंक, आवेदन करने की प्रक्रिया का पूरा विवरण इस नोटिफिकेशन में दिया गया है। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आॅफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं—
https://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/files/1526299849420_SBI_SCO_HINDI.pdf

भारतीय स्टेट बैंक की इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी—

रोजगार की श्रेणी— केंद्रीय सरकारी नौकरियां

पद का नाम— स्पेशलिस्ट कैडर आॅफिसर

रिक्त पदों की संख्या— 13

नौकरी स्थान— बंगालुरु, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, दिल्ली

आधिकारिक वेबसाइट: sbi.co.in


आवेदन शुल्क— 600 रुपए


शैक्षिक योग्यता—
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2018 के स्पेशलिस्ट कैडर ओफ्फिसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से विपणन / मास मीडिया / वित्त / वाणिज्य में मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन / स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण करनी होना आवश्यक है।

न्यूनतम आयु सीमा— न्यूनतम 32 साल

अधिकतम आयु सीमा— 35 साल

आयु सीमा में छूट—
आरक्षित श्रेणी में छूट

वेतनमान—
भारतीय स्टेट बैंक भर्ती के चयनित उम्मीदवारों को सरकार के अनुसार वेतन मिलेगा। इसमें 31705 रुपए से 59170 रुपए तक का वेतनमान निर्धारित है।

चयन प्रक्रिया— भारतीय स्टेट बैंक भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार चुना जाएगा।


आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां—

आवेदन की तारीख शुरू— 15-05-2018

संबंधित खबरें

आवेदन की समाप्ति तिथि— 04-06-2018