scriptSSC ने निकाली हजारों पदों की भर्ती, 10वीं और 12वीं पास करें आवेदन | SSC Recruitment 2018 for 1141 Posts, Apply Online | Patrika News

SSC ने निकाली हजारों पदों की भर्ती, 10वीं और 12वीं पास करें आवेदन

locationजयपुरPublished: Sep 23, 2018 04:04:55 pm

Submitted by:

Anil Kumar

SSC ने हजारों पदों की भर्ती निकाली है जिसके लिए 10वीं और 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं।

SSC

SSC ने निकाली हजारों पदों की भर्ती, 10वीं और 12वीं पास करें आवेदन

SSC ने हजारों पदों की भर्ती निकाली है जिसके लिए 10वीं और 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। ssc recruitment 2018 के तहत यह 1141 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए graduates भी आवेदन कर सकते हैं। Staff Selection Commission की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए आॅनलाइन application submission की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2018 है। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आॅफिशियल वेबसाइट ssconline.nic.in अथवा ssc.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

 

SSC Recruitment 2018 में पद नाम एवं संख्या —

कुल पद — 1141
Junior Engineer (Q.A.): 109 posts
Scientific Assistant: 96 posts
Data Processing Assistant: 48 posts
Botanical Assistant: 31 posts
Junior Physiotherapist: 9 posts
Library & Information Assistant:9 posts
Jr Physiotherapist: 6 Posts
Investigator Grade-II: 3 posts
Fertilizer Inspector: 2 Posts
Jr. Physiotherapist: 2 Posts
Dietician Grade-III (Jr. Dietician): 2 Posts
Junior Physiotherapist: 2 Posts
Dietician Grade III: 2 Posts
Sub-Editor (Hindi): 1 Posts
Sub-Editor (English): 1 Post
Library Information Assistant: 1 Post
Junior Physiotherapist: 1 Post
Senior Scientific Assistant (Toxicology): 1 Post
Geographer – 1 Post
Sr Instructor(Weaving): 1 Post
Sr Hindi Typist: 1 Post
Sound Technician: 1 Post
Accountant: 1 Post
Junior Seed Analyst: 1 post
Heraldic Assistant in History Division: 1 post
अन्य पदों की अधिक जानकारी आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।


शैक्षणिक योग्यता —
इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार कम से कम 10th/12th/Graduate pass होना जरूरी है।

 

चयन प्रक्रिया —
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन written test तथा Interview के आधार पर किया जाएगा।


ऐसे करें आवेदन
एसएससी की 1141 पदों की इस भर्ती के लिए आवेदन online किए जा सकते हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि September 30, 2018 है। इसके बाद अक्टूबर महीने तक एग्जाम का आयोजन किया जाएगा और नवंबर में रिजल्ट निकालकर दिसंबर तक चयनित युवाओं को नियुक्ति दी जा सकती है।

 

आवेदन Fee
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए General Category candidates हेतु फीस Rs. 100 रखी गई है जबकि SC/ST/PWD और Women candidates के लिए paying application fee नहीं हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो