
स्टोर कीपर, पद : 02 (अनारक्षित :01)
योग्यता : 12वीं पास हो। या समकक्ष योग्यता हो। हिन्दी में काम करने की जानकारी हो। स्टोर अकाउंट में तीन साल का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष।
फार्म मैनेजर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : वेटरिनरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंड्री में स्नातक डिग्री हो।
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। साथ में ग्रेड पे 4200 रुपये।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
टेक्निकल ऑपरेटर (ड्रिलिंग), पद : 41 (अनारक्षित :25)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल दसवीं पास हो। या समकक्ष योग्यता हो। मोटर मेकेनिक या डीजल मेकेनिक ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष।
हैंडीक्राफ्ट प्रोमोशन ऑफिसर, पद : 09 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : डिजाइन या फाइन आट्र्स (फैशन/टेक्सटाइल/अपेरल प्रोडक्शन) में चार वर्षीय बैचलर डिग्री हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव हो। या फाइन आर्ट्स (फैशन या टेक्सटाइल डिजाइन) में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। साथ में ग्रेड पे 4200 रुपये।
स्टॉकमैन, पद : 05 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : 12वीं पास हो। लाइव स्टॉक में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।
जूनियर केमिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : केमिस्ट्री/डेयरी केमिस्ट्री/ऑयल टेक्नोलॉजी/फूड टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। या केमिस्ट्री विषय के साथ बीएससी हो। या केमिस्ट्री विषय के साथ बीएससी ऑनर्स हो। साथ ही दो साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये।
क्लीनर, पद : 07 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : दसवीं पास हो। हेवी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : योग्य अभ्यर्भियों का चयन ओएमआर/ कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्कः
100 रुपये। इसका भुगतान एसबीआई नेट-बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिड कार्ड से कर सकते हैं।
इसके अलावा एसबीआई चालान के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है।
एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रियाः
वेबसाइट (www.ssconline.nic.in) पर लॉगइन करें। यहां मौजूद ‘सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन (फेज-V), 2017’ वाले बॉक्स में जाएं। इसमें दिए गए ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। फिर निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
अंत में ऑटोजेनरेटेड आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें। फिर उस पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। इसके बाद शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करें। इसे एक लिफाफे में रखकर दिए गए पते पर निर्धारित तिथि से पहले भेज दें।
यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउटः
द डिप्टी रीजनल डायरेक्टर (एनडब्ल्यूआर), स्टाफ सलेक्शन कमिशन, नॉर्थ वेस्टर्न रीजन, ग्राउंड फ्लोर, केंद्रीय सदन, सेक्टर -9ए, चंडीगढ़-160009
महत्वपूर्ण तारीखेंः
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 24 सितंबर 2017 (शाम 5 बजे तक)
डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होगा : 03 अक्टूबर 2017
एसएससी भर्ती 2017, स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) के नॉर्थ वेस्टर्न रीजन ने विभिन्न तरह के 66 पदों की अधिसूचना यहां क्लिक करेें।
Published on:
17 Sept 2017 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
