17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रोफेसर भर्ती 2017, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 274 पदों भर्ती निकाली, करें अावेदन

प्रोफेसर भर्ती 2017, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) हैदराबाद ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 274 पदों

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 14, 2017

TSPSC bharti

प्रोफेसर भर्ती 2017, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) हैदराबाद ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 274 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 25 सितंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

TSPSC तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने सिविल असिस्टेंट सर्जन स्पेशलिस्ट्स के 205 रिक्त पदों पर भर्ती


तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) में रिक्ति पदों का विवरण:
असिस्टेंट प्रोफेसर ( Assistant Professor )
नॉन-क्लिनिकल डिपार्टमेंट- 94 पद
क्लीनिकल डिपार्टमेंट - 96 डाक
सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट -64 डाक
डेंटल डिपार्टमेंट - 20 पद

टीएसपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर का वेतनमानः 15600 - 39100/-

TSPSC Recruitment, तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल के 65 रिक्त पदों पर भर्ती


Telangana State Public Service Commission recruitment में पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
TSPSC असिस्टेंट प्रोफेसर(नॉन-क्लिनिकल डिपार्टमेंट): उम्मीदवार के पास निम्न योग्यता होना चाहिए... एमएस (एनाटॉमी) / एमडी (एनाटॉमी) / एमबीबीएस के साथ एम.एससी (एनाटॉमी) / एमएससी (मेड. एनाटॉमी) पीएच.डी. (मेड. एनाटॉमी) / एमएससी (मेड. एनाटॉमी) डी.एससी (मेड. एनाटॉमी) या एनाटॉमी (डीएनबी एनाटॉमी) के समकक्ष योग्यता, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देखें।

टीएसपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष।


TSPSC Assistant professor के रिक्त पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 25 सितंबर 2017 तक भेज सकते हैं- सेक्रेटरी, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग, प्रतिभा भवन, नाम्पाली , हैदराबाद -500001।

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ( टीएसपीएससी ) अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना संख्या: 49/2017

TSPSC assistant physiotherapist के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन


तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन फॉर्म भेजने के प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 16 सितंबर 2017
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2017


तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग नोटिफिकेशन ( TSPSC Notification 2017 ):

प्रोफेसर भर्ती 2017, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) हैदराबाद ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 274 पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।