
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) में रिक्ति पदों का विवरण:
असिस्टेंट प्रोफेसर ( Assistant Professor )
नॉन-क्लिनिकल डिपार्टमेंट- 94 पद
क्लीनिकल डिपार्टमेंट - 96 डाक
सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट -64 डाक
डेंटल डिपार्टमेंट - 20 पद
टीएसपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर का वेतनमानः 15600 - 39100/-
Telangana State Public Service Commission recruitment में पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
TSPSC असिस्टेंट प्रोफेसर(नॉन-क्लिनिकल डिपार्टमेंट): उम्मीदवार के पास निम्न योग्यता होना चाहिए... एमएस (एनाटॉमी) / एमडी (एनाटॉमी) / एमबीबीएस के साथ एम.एससी (एनाटॉमी) / एमएससी (मेड. एनाटॉमी) पीएच.डी. (मेड. एनाटॉमी) / एमएससी (मेड. एनाटॉमी) डी.एससी (मेड. एनाटॉमी) या एनाटॉमी (डीएनबी एनाटॉमी) के समकक्ष योग्यता, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देखें।
टीएसपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष।
TSPSC Assistant professor के रिक्त पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 25 सितंबर 2017 तक भेज सकते हैं- सेक्रेटरी, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग, प्रतिभा भवन, नाम्पाली , हैदराबाद -500001।
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ( टीएसपीएससी ) अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना संख्या: 49/2017
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन फॉर्म भेजने के प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 16 सितंबर 2017
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2017
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग नोटिफिकेशन ( TSPSC Notification 2017 ):
प्रोफेसर भर्ती 2017, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) हैदराबाद ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 274 पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Updated on:
14 Sept 2017 06:26 pm
Published on:
14 Sept 2017 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
