17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह साल की मासूम के साथ ये घिनौना काम कर भागा आरोपी, जोधपुर में सामने आया ये दहला देने वाले मामले

बासनी थाना पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश का श्रमिक परिवार हनुमान नगर में किराए पर रहता है।

2 min read
Google source verification
crime scene in jodhpur

Rape in jodhpur, minor rape victim, girl rape, crime against women, dead bodies Recovered, crime news of jodhpur, jodhpur news

छह साल की बालिका से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

चैनराज भाटी/जोधपुर. बासनी क्षेत्र में तनावड़ा फांटा के निकट किराए के मकान में रहने वाले युवक ने छह साल की बालिका से दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बासनी थाना पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश का श्रमिक परिवार हनुमान नगर में किराए पर रहता है। छह साल की बालिका का पिता कमठा मजदूरी करता है। मां फैक्ट्री में मजदूरी करती है। उसी मकान के एक कमरे में उत्तरप्रदेश निवासी मुकेश उर्फ मुकलेश (21) रहता है। बालिका शनिवार को घर में अकेली थी। आरोप है कि उसने बालिका से दुष्कर्म किया। मां मजदूरी से लौटी, तो आरोपी उसे धक्का देकर भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीडि़ता का एम्स में उपचार करवाया गया। पुलिस ने बालिका के पिता की रिपोर्ट पर रविवार रात पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

-------

छात्रा ने फंदा लगा की आत्महत्या


मंडोर थाना क्षेत्र के माता का थान स्थित एक मकान में रविवार को छात्रा ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मंडोर थाना पुलिस के अनुसार बासनी तम्बोलिया हाल माता का थान निवासी चंचल पुत्री मुन्नालाल प्रजापत बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करती थी। उसने दिन में अपने परिजनों को ननिहाल जाने के लिए कहा, लेकिन परिजनों ने गर्मी का हवाला देते हुए जाने से रोक दिया। इससे नाराज होकर उसे कमरे में फंदा लगा आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

---------

नागादड़ी जलाशय में युवक डूबा, शिनाख्त नहीं


मंडोर थाना क्षेत्र के नागादड़ी जलाशय में रविवार को एक युवक डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसका शव मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार दोपहर में नागादड़ी में युवक के डूबने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मशक्कत के बाद शव निकाला गया। शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

--------

गुलाब सागर में मिला शव


सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाब सागर में युवक का शव मिला। पुलिस के अनुसार 9/274 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी नरेन्द्र पुत्र प्रहलाद सिंधी का शव रविवार को गुलाब सागर में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।