scriptजांबा मेले देश भर से आए विश्नोई समाज के श्रद्धालु | Jambha fair in Jambhaloa Dham | Patrika News

जांबा मेले देश भर से आए विश्नोई समाज के श्रद्धालु

locationजोधपुरPublished: Sep 25, 2018 11:10:35 pm

Submitted by:

pawan pareek

बाप (जोधपुर). जांभोलाव धाम जांबा में मंगलवार को सैकड़ों लोगों द्वारा गुरु जंभेश्वर की विशेष पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुए मेले में आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा।

Jambha fair in Jambhaloa Dham

जांबा मेले देश भर से आए विश्नोई समाज के श्रद्धालु

बाप (जोधपुर). जांभोलाव धाम जांबा में मंगलवार को सैकड़ों लोगों द्वारा गुरु जंभेश्वर की विशेष पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुए मेले में आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा।

देश भर से विश्रोई समाज के लोग मेले में शिरकत करने आए। मेले में विश्रोई समाज के पुरूष श्वेत वस्त्र व महिलाएं रंगीन परिधानों एवं गहनों से सज-धजकर पहुंची। प्रदूषण का भी ख्याल रखते हुए मेले में पॉलिथीन का उपयोग नहीं हुआ।
मेले में दोपहर बाद आयोजित धर्मसभा में मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य रामानंद ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। संगठित समाज ही बड़ी से बड़ी विपदा पार सकता है। अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय प्रधान एडवोकेट हीराराम विश्नोई ने कहा कि हम स्वयं सुधरकर ही देश व समाज का भला कर सकते है। पूर्व जिला परिषद् सदस्य भामाशाह पपुराम डारा ने समाज के युवाओं में बढ़ रही नशा प्रवृति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशा युवा पीढी को गर्त में धकेल रहा है।
फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई ने भगवान जंभेश्वर द्वारा बनाई गई २९ नियमों की आचार संहिता पर चलने की बात कही। विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय सचिव रूपाराम विश्नोई ने बालिका शिक्षा का ग्राफ बढाने की बात कहीं। युवा उद्यमी ठेकेदार ओमप्रकाश धायल ने शिक्षा के साथ-साथ संस्कार की जरूरत पर जोर दिया।

इस अवसर पर महंत भगवानदास, महंत प्रेमदास, जिला परिषद् सदस्य रावल जाणी, सत्यनारायण विश्नोई, राजस्थान खेत मजदूर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष विश्नोई, भाजपा फलोदी जिला उपाध्यक्ष हनुमान उदाणी, भाजपा महिला मोर्चा फलोदी जिलाध्यक्ष मोहिनी विश्नोई, विश्नोई महासभा जिलाध्यक्ष नारायण डाबड़ी, जिला सचिव पेमाराम सियाग, डीसीसी महामंत्री किसनाराम विश्नोई, भाजपा फलोदी जिला मंत्री हरी माडपुरा, किसान संघ तहसील बाप अध्यक्ष हनुमान अमराणी, सेवक दल प्रभारी भंवरलाल खिलेरी, भाजपा नेता फरसाराम मोडकिया, विश्नोई नवयुवक मण्डल अध्यक्ष विजय नोखड़ा, कांग्रेस नेता जगदीश सियाग सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
भामाशाहों ने की घोषणा

जांबा में निर्माणाधीन भगवान जंभेश्वर मंदिर का कार्य पूर्ण करवाने के लिए भामाशाहों ने बढ़-चढक़र योगदान देने की घोषणा की। युवा उद्यमी पपुराम डारा ने 5 लाख, ओपी धायल ने 2.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा कई भामाशाहों ने अपना सहयोग देने की घोषणा की।

दी श्रद्धांजलि

विश्नोई महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माला राम विश्नोई के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो