28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर खेलने आई बालिका से घिनौनी हरकत

उदयपुर से शतरंज प्रतियोगिता में खेलने के लिए जोधपुर आई एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

May 07, 2018

obscene behavior with minor girl of udaipur

obscene behavior with minor girl of udaipur

जोधपुर . चेस खेलने के लिए उदयपुर से जोधपुर आई ११ साल की एक बालिका से अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बालिका दो दिन पहले यहां उम्मेद क्लब में चेस प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी। उसकी चेस एकेडमी के संचालक ने ही उसके साथ अश्लील हरकत की। सोमवार को उदयपुर पहुंच कर उसने परिजनों को बताया तो वहां के भूपालपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। मामला जोधपुर का होने के कारण उदयपुर पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर यहां उदयमंदिर थाने में भिजवा दी है।

शतरंज सीखने जाती है

पीडि़ता की मां ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री पिछले एक साल से उदयपुर के भूपालपुरा स्थित लाडजी चेस एकेडमी में एडवोकेट प्रवीण कोठारी के पास शतरंज सीखने जाती है। इसी शनिवार व रविवार को जोधपुर के उम्मेद क्लब में चेस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उसने उसे बच्चों के साथ यहां खेलने भेजा था। क्लब में ही बच्चों के खेलने व ठहरने की व्यवस्था की गई थी। इधर ५ मई की रात को प्रवीण कोठारी क्लब में नहीं रुक कर सभी को पास में ही जीलान पैलेस में लेकर चला गया।

बालिका से अश्लील हरकत

वहां उसने रात को सोती हुई बालिका से अश्लील हरकत की। बालिका ने उसे हटाने की कोशिश की तो भी उसने नहीं सुनी। इसके बाद बालिका डर के मारे रोने लगी। रविवार सुबह बालिका घर पहुंची तो बहुत डरी हुई थी। परिजनो ने पूछा तो उसने पूरा वाकया बताया। आरोपी ने बालिका के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़ता की मां की लिखित रिपोर्ट पर भूपालपुरा थाना पुलिस ने जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज की। उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश यादव का कहना है कि अभी तक जीरो नंबरी एफआईआर नहीं मिली है। एफआईआर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
--

बेटी को पहली बार अकेले भेजा था
पीडि़ता की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी को पहली बार घर से बाहर अकेले भेजा था। एकेडमी संचालक ने कहा कि अन्य बच्चे भी जा रहे हैं। सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर आया था, लेकिन उसने खुद ने ही मासूम के साथ अश्लील हरकत कर दी।

Story Loader