प्यार का इस कदर छाया जुनून,प्रेमिका के आंखों के सामने ही धारदार हथियार से किया वार, पिता की मौत
कांकेरPublished: Jun 05, 2023 03:32:52 pm
Kanker Crime News : नाबालिग युवती से एकतरफा प्यार का जुनून ऐसा चढ़ा कि प्रेमिका को उसी के घर में युवक ने चाकू के नोंक पर बंधक बना लिया और प्रेमिका के आखों के सामने माता-पिता पर बसुला से हमला कर दिया।


प्यार का इस कदर छाया जूनून,प्रेमिका के आंखों के सामने ही करदी माता-पिता की हत्या
Kanker Crime News : नाबालिग युवती से एकतरफा प्यार का जुनून ऐसा चढ़ा कि प्रेमिका को आधीरात उसी के घर में युवक ने चाकू के नोंक पर बंधक बना लिया और प्रेमिका के आखों के सामने ही उसी के माता-पिता पर बसुला से हमला कर दिया। चाकू दिखाते हुए युवती को बाइक पर बैठाया और जंगल में साथ रखा था। (Kanker News Update) किसी तरह से भाग कर युवती जंगल से बाहर निकली और किसी से मदद मांगी। घटना के 18 घंटे बाद दुधावा चौकी पहुंची तो उसे पता चला कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। (Kanker Breaking News) मां का इलाज रायपुर में चल रहा है। कुछ ही देर में पुलिस जंगल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।