27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार वर्ष की मासूम से दुष्कर्म

घर के आंगन में दादी मां के साथ सो रही चार वर्षीय मासूम को रविवार तड़के एक युवक उठा ले गया और अपनी हवस का शिकार बना लहूलुहान अवस्था में घर के पास झाडिय़ों में पड़ा छोड़ गया। युवक को नशे की हालत में बताया गया है।

2 min read
Google source verification

image

ashish Sain

Jun 05, 2016

घर के आंगन में दादी मां के साथ सो रही चार वर्षीय मासूम को रविवार तड़के एक युवक उठा ले गया और अपनी हवस का शिकार बना लहूलुहान अवस्था में घर के पास झाडिय़ों में पड़ा छोड़ गया। युवक को नशे की हालत में बताया गया है।

सुबह तलाश करने पर परिजनों को बालिका खाली भूखण्ड में झाडिय़ों के बीच सहमी स्थिति में बैठी मिली। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद प्रथम दृष्टया दुष्कर्म होना बताया है। हालांकि एफएसएल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

थाना प्रभारी कैलाश बोहरा ने बताया कि बयाना रोड स्थित दलित बस्ती में एक बालिका अपनी दादी के साथ आंगन में सो रही थी। सुबह करीब पांच बजे जाग होने पर बालिका चारपाई पर नहीं मिली, जबकि रात करीब तीन बजे बालिका को दूध पिलाया था। बालिका के घर से गायब होने से घबराए परिजनों ने पास-पड़ोस में तलाश किया। इस दौरान एक खाली भूखण्ड में झाडिय़ों के बीच बालिका सहमी स्थिति में रोती हुई मिली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालिका को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉ. एएस मीणा, डॉ. जलसिंह मीणा व डॉ. रितु गुप्ता ने बालिका का चिकित्सकीय परीक्षण किया। मेडिकल ज्यूरिस्ट ने बताया कि गुप्तांगों में घाव तथा शरीर पर दांतों से काटने के निशान हैं। जांच के लिए संकलित नमूनों को एफएसएल भिजवाया जाएगा।

इधर, इसी क्षेत्र में रविवार रात को ही एक अन्य सोती बालिका को भी दुष्कर्म की नीयत से उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन आठ वर्षीय बालिका द्वारा शोर मचाने पर आरोपित भाग छूटा।

तीन घंटे में दबोचा युवक
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने घटना स्थल का मौका देखा। पुलिस को झाडिय़ों में एक शर्ट मिली। जिसे संभवत: आरोपित की मानकर तलाश की गई, तो लोगों की निशानदेही पर युवक तक पहुंच गई। सूचना के महज साढ़े तीन घंटे में पुलिस ने आरोपित जाटव बस्ती निवासी संजय जाटव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित नशे की हालत में था।

एक माह में दूसरी घटना
सोती बालिकाओं को उठा ले जाने के बाद दुष्कर्म करने का एक माह में यह दूसरा मामला है। करीब एक माह पहले भी एक मोहल्ले में सोती बालिका को उठाकर ले जाने के बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।