ट्रक मालिकों ने किया मतदान, गोपाल सिंह 14 वोटों से जीत अध्यक्ष निर्वाचित
करौलीPublished: Jun 26, 2023 11:50:46 am
Truck owners voted, Gopal Singh won by 14 votes, elected president
किसान ट्रक यूनियन के चुनाव


ट्रक मालिकों ने किया मतदान गोपाल सिंह 14 वोटों से जीत अध्यक्ष निर्वाचित
हिण्डौनसिटी. किसान ट्रक यूनियन के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को हुए मतदान में गोपाल सिंह बेनीवाल ने जीत दर्ज की है। निवर्तमान अध्यक्ष गोपालसिंह ने चुनाव में प्रतिद्वंदी बिजेंद्र सिंह गुटका को 14 वोटों से पराजित कर 92 मत हासिल किए। परिणाम घोषणा के बाद निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान कर शपथ ग्रहण कराई। गोपालसिंह लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुुए हैं।
निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद शर्मा व सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हुए मतदान में 193 सदस्यों में 171 ने मताधिकार का प्रयोग किया। दो प्रत्याशियों के बीच अध्यक्ष के चुनाव के लिए सीधा मुकाबला होने से सुबह से ही ट्रक यूनियन परिसर मेंं ट्रक मालिकों की गहमा-गहमी शुरू हो गई। दोनों प्रत्याशियों ने जीत के लिए पक्ष में मतदान के लिए सम्पर्क और मनुहार कर खूब जोर लगाया। शांति पूर्ण चुनाव के लिए पुलिस जाप्ता तैनात रहा। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाम को हुई मतगणना में गोपाल सिंह ने 92 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। जबकि बिजेंद्र सिंह को 78 मत प्राप्त हुए। परिणाम घोषणा के बाद समर्थकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माला साफा पहना कर स्वागत किया। अध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।