
कासगंज अवैध हथियारों के कारखानों पर छापेमारी तेज, एक महीने में तीसरी फैक्ट्री का खुलासा
कासगंज। जिले में बड़े पैमाने पर चल रही असलाह फैक्ट्री पर सिकंद्ररपुर वैश्य थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में बने अधबने तमंचों के अलावा असलाह तैयार करने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
यह खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध असलाह फैक्ट्ररियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सिकंद्ररपुर वैश्य थाना पुलिस ने इलाके के गांव चाकरपुर जंगल में छापेमारी की। यहां पुलिस ने रामसरन निवासी उस्मान, बीरेन्द्र सिंह निवासी नगला कछियान, राजपाल निवासी सनौड़ी थाना सिकंद्रपुर वैश्य को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के कब्जे से दो पोनियांं, तीन तमंचे, तीन कारतूस जिन्दा व दो खोखा कारतूस के अलावा भारी मात्रा में बने अधबने असलाह बरामद किए हैं।उन्होंने बताया कि असलाह फैक्ट्री पर छापेमारी की घटना तीसरी है। अब तक तीन बार फैक्ट्ररियों का भंड़ाफोड़ कर भारी मात्रा में असलाह बरामद किए जा चुके हैं। ये तमंचा 15 सौ रूपये से लेकर 25 सौ रूपये तक की कीमत में बाजार सप्लाई करते थे।
Published on:
07 Oct 2018 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
