7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कासगंज अवैध हथियारों के कारखानों पर छापेमारी तेज, एक महीने में तीसरा खुलासा

जिले में अवैध असलाह फैक्ट्ररियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
kashanj Police

कासगंज अवैध हथियारों के कारखानों पर छापेमारी तेज, एक महीने में तीसरी फैक्ट्री का खुलासा

कासगंज। जिले में बड़े पैमाने पर चल रही असलाह फैक्ट्री पर सिकंद्ररपुर वैश्य थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में बने अधबने तमंचों के अलावा असलाह तैयार करने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें- ...जब एसएसपी अजय साहनी की पत्‌नी पहुंची थाने उसके बाद जो हुआ, देखें वीडियो

यह खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध असलाह फैक्ट्ररियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सिकंद्ररपुर वैश्य थाना पुलिस ने इलाके के गांव चाकरपुर जंगल में छापेमारी की। यहां पुलिस ने रामसरन निवासी उस्मान, बीरेन्द्र सिंह निवासी नगला कछियान, राजपाल निवासी सनौड़ी थाना सिकंद्रपुर वैश्य को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें- तालाब में मिट्टी लेने गए भाई—बहन का हुआ ऐसा अंत कि देखने वालों की आंखों से नहीं थम रहे आंसू, देखें वीडियो

गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के कब्जे से दो पोनियांं, तीन तमंचे, तीन कारतूस जिन्दा व दो खोखा कारतूस के अलावा भारी मात्रा में बने अधबने असलाह बरामद किए हैं।उन्होंने बताया कि असलाह फैक्ट्री पर छापेमारी की घटना तीसरी है। अब तक तीन बार फैक्ट्ररियों का भंड़ाफोड़ कर भारी मात्रा में असलाह बरामद किए जा चुके हैं। ये तमंचा 15 सौ रूपये से लेकर 25 सौ रूपये तक की कीमत में बाजार सप्लाई करते थे।

यह भी पढ़ें- पंखुड़ी पाठक पर हमले के बाद बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने किया बड़ा एलान, पुतला जलाया

यह भी पढ़ें- VIDEO तालाब किनारे खेलते बच्चों को मिला जीवित मोर्टार, सेना करेगी जांच

यह भी पढ़ें- एक ऐसी महिला अधिकारी जिसने महिलाओं का सौदा किया, अब ताजिन्दगी रहेगी जेल में, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें- सत्संग का असर क्यों नहीं होता, पढ़िए आँखें खोल देने वाली छोटी सी कहानी
यह भी पढ़ें- डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद सनसनीखेज वारदात, जानिए क्या हुआ