
CG Rape Case: जिले की एक युवती को बंधक बनाकर बलात्कार करने व प्राइवेट पार्ट में केमिकल डालने का खौफनाक मामला सामने आया है। यह जानकारी पीड़िता ने डेढ़ साल बाद आरोपी युवक फिरोज के चंगुल से छूटकर अपने घर लौटकर दी है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता को फिरोज ने मुंबई में बंधक बनाकर रखा कई महीनों तक उसके साथ बलात्कार किया।
पीड़िता ने बताया, पहले फिरोज ने फोन कॉल पर उससे बातचीत करना चाहा। अननोन नंबर से कॉल आने पर वह उसे इग्नोर करने लगी। फिर फिरोज ने कई अलग-अलग नंबरों से कॉल करने लगा। जिन्हें युवती ब्लॉक करती गई। मगर धीरे-धीरे आरोपी युवक पीड़िता को अपने झांसे में ले ही आया। बातचीत होने लगी और मामला दोस्ती तक जा पहुंचा। उसने बताया कि एक दिन जब उसकी तबीयत खराब होने से वह कोंडागांव इलाज के लिए पहुंची तब आरोपी फिरोज भी उसका पीछा करता हुआ पहुंच गया।
सुनसान जगह देखकर उसकी बच्ची की गर्दन पर एक कांच की बोतल गले पर लगा दिया और उसे साथ चलते कहा। वह उसे सीधे मुंबई लेकर पहुंचा। इस बीच आरोपी युवक ने पीड़िता के हाथ से मोबाइल खींचकर उनके परिजनों को मैसेज कर दिया कि, वह सही सलामत है और उसे एक लड़के से प्यार हो गया है। वह घर बसाने चली गई है घर वाले इसकी चिंता ना करें।
फिरोज पीड़िता को मुंबई ले गया, जहां एक बंद कमरे में बंधक बनाकर उससे मारपीट करता था। एक दिन फिरोज के काम पर जाने पर, पीड़िता ने उसका मोबाइल पाकर फैक्ट्री मालिक को अपनी स्थिति बताई। फैक्ट्री मालिक ने उसे छुड़वाया, जिसके बाद वह अपनी बच्ची के साथ घर लौट आई। घर पहुंचकर परिजनों को घटना बताई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है। वह जल्द हमारी गिरफ्त में होगा।
Published on:
12 Nov 2024 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
