25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Patwari Transfer: एक साथ 125 पटवारियों का तबादला, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें किसे कहां भेजा गया

CG Patwari Transfer: तीन साल से एक ही स्थान पर जमे पटवारियों का कलेक्टर ने तबादला कर दिया है। उन्हें एक हल्के से दूसरे हल्के में भेजा गया है।

3 min read
Google source verification
CG Patwari Transfer: एक साथ 125 पटवारियों का तबादला, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें किसे कहां भेजा गया

CG Patwari Transfer: तीन साल से एक ही स्थान पर जमे पटवारियों का कलेक्टर ने तबादला कर दिया है। उन्हें एक हल्के से दूसरे हल्के में भेजा गया है। कई पटवारियों को एक तहसील से दूसरे तहसील में तबादला किया है।

इसमें तहसील कोरबा के 11, अजगरबहार के 5, भैंसमा के 8, बरपाली के 13, करतला के 8, दीपका के 8, कटघोरा के 12, दर्री के 8, हरदीबाजार के 10, पाली के 13, पोड़ी उपरोड़ा के 21, और पसान के 8 पटवारियों के कुल 125 पटवारियों का स्थानांतरण अलग-अलग तहसीलों में किया है। पटवारियों को 7 अप्रैल तक कार्य भार ग्रहण करने कहा गया है। तहसील कोरबा से बसंत कुमार को पोड़ी उपरोड़ा, राजेन्द्र प्रसाद साहू को पाली, सुनीता साहू पसान, खेमलता चौहान हरदीबाजार, त्रिलोक सोनवानी बरपाली, मिथलेश कुमार वर्मा दर्री, प्रीती साहू करतला, सुषमा सिंह दीपका, दीपक सिंह कटघोरा, राम प्रसाद महानंद दीपका, प्रशांत दूबे को पसान स्थानांतरित किया गया है।

तहसील अजगरबहार से रीना भैना, विजय कुमार तंवर, नन्दबचन यादव, पोड़ी उपरोड़ा, द्वारिका कैवर्त हरदीबाजार, परमेश्वर सिंह कंवर को कटघोरा स्थानांतरित किया गया है। तहसील भैंसमा से - अक्टूबर सिंह कटघोरा, आदित्य कुमार लक्ष्मण, भरत लाल चौहान, राम सिंह कंवर, पोड़ी उपरोड़ा, नेतराम प्रजापति हरदीबाजार, हेमन्त प्रताप सिंह दीपका, नीरज सिंह चंदेल दर्री, दिनेश कुमार सेन को हरदीबाजार स्थानांतरित किया गया है।

तहसील बरपाली से पुष्पराज सिंह राज, धनेश्री सिदार, इसरत परवीन, पोड़ी उपरोड़ा, मंजूलता कंवर दीपका, सूरज कुमार पसान, सोमप्रभा पाटनवार हरदीबाजार, पुष्पेन्द्र कंवर कटघोरा, धनंजय महतो, संतोष कुमार आर्मो, पाली, गणेश पाटले कोरबा, सुभद्रा चौहान दर्री, चन्द्रशेखर कुर्रे करतला, रविन्द्र दास महंत को पसान स्थानांतरित किया गया है। करतला से - नंदलाल साहू, जयवर्धन सिंह कंवर, मुग्धा राठौर, पोड़ी उपरोड़ा, रीना वर्मा दीपका, विरेन्द्र सिदार पसान, इन्द्रवान सिंह कंवर, यमिता सिंह दर्री, जयपाल सिंह कंवर को पाली स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़े: Bilaspur High Court: हृदय रोग से पीड़ित प्राचार्य का ट्रांसफर निरस्त, HC ने लिए ये बड़ा फैसला, जानें क्या है पूरा मामला

CG Patwari Transfer: तहसील दीपका से - राजमणी मांझी, संतोष कुमार चौहान, प्रमोद काठले पोड़ी उपरोड़ा, दीपक कुमार बरेठ, विनोद कुमार कंवर भैंसमा, हरिकिशन सिंह करतला, रविन्द्र कुमार काठले बरपाली, राजेश्वरी प्रधान को कोरबा स्थानांतरित किया गया है। तहसील कटघोरा से तेज कुमारी, अंबा दास, विनिता कुजुर, आभा नामदेव, कैलाश चन्द्र महतो बरपाली, विमला मार्को भैंसमा, बृजपाल सिंह, मनमोहन सिंह कैवर्त, सुनीता कंवर करतला, जितेन्द्र कुमार पटेल, अनिल कुमार कोर्राम पाली, आशुतोष कुमार को कोरबा स्थानांतरित किया गया है।

तहसील दर्री से विनोद अग्रवाल पसान, कविता, विकास जायसवाल पाली, विरेन्द्र सिंह आर्मो हरदीबाजार, राकेश पाण्डेय, नम्रता राजवाडे़ भैंसमा, सुरेन्द्र मोहन कर्ष कटघोरा, अंकुर पाण्डेय को कोरबा स्थानांतरित किया गया है। तहसील हरदीबाजार से संजय कुमार साहू पोड़ी उपरोड़ा, विमला मरकाम, अर्चना कंवर भैंसमा, आरती देवी प्रसाद करतला, बजरंग पुलस्त, विवेक कुमार कंवर कोरबा, जितेन्द्र पाटले अजगरबहार, कमल कुमार पाली, ओमप्रकाश कंवर बरपाली, संध्या उरांव को दीपका स्थानांतरित किया गया है।

तहसील पाली से - फिरोज आलम भैसमा, रवि शुक्ला, सलील टोप्पों, आशीषधर दीवान, नवरतन सिंह पोड़ी उपरोड़ा, मंजील लकड़ा, हरीश कुमार दुबे, चैतन्या राठौर कोरबा, जयश्री भारती बरपाली, राधेलाल पैंकरा हरदीबाजार, ष्शंकरनाथ साय, दीपक कुमार कुंभरानी पसान, अमितधर दीवान को कटघोरा स्थानांतरित किया गया है।

तहसील पोड़ी उपरोड़ा से - दामोदर प्रसाद तिवारी, शशिकला कंवर, परमेश्वरी कंवर दर्री, मुकेश कुमार, नर्मदा शर्मा दीपका, पल्लवी मिश्रा, चन्द्रशेखर सिंह कोरबा, उत्तम कुमार सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, जितेन्द्र भावे अजगरबहार, रूपनारायण सिदार करतला, विद्याविवेक महंत, देवेन्द्र करपे हरदीबाजार, सुखसागर दास महंत, सहोद्रा सिरसो पाली, अंकित द्विवेदी, विनोद कंवर, भूपेन्द्र मरकाम कटघोरा, धीरजपाल, जितेश जायसवाल, नंदनी कौशिक बरपाली, तहसील पसान से संदीप कुमार कश्यप, संदीप पाण्डेय, अंजनी कुमार मिश्रा कटघोरा, द्वारिका राम केरकेट्टा बरपाली, शिवलाल राम भगत हरदीबाजार, सुल्तान सिंह बंजारा अजगरबहार, आशीष कुमार, रविन्द्र कुमार बंजारे को पाली भेजा गया है।