30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संचार क्रांति योजना: तीन से 14 अगस्त तक व 16 को होगा मोबाईल का वितरण जानिए कब और कहां लगेंगे शिविर

मोबाईल वितरण केन्द्र बनाया गया

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jul 25, 2018

मोबाईल वितरण केन्द्र बनाया गया

मोबाईल वितरण केन्द्र बनाया गया

कोरबा. संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत नगर निगम क्षेत्र में तीन अगस्त से 14 अगस्त एवं 16 अगस्त को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक मोबाईल फोन का वितरण हितग्राहियों को किया जाएगा। आयुक्त रणबीर शर्मा ने मोबाईल वितरण संबंधी सभी आवश्यक कार्यवाही संपादित कराने अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती कर दी है तथा पूर्ण निष्ठा, तत्परता व सजगता के साथ सौपे गए दायित्वों का निर्वहन कि जाने के निर्देश संबंधितों को दिए हैं।


आयुक्त रणबीर शर्मा ने मोबाईल वितरण कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए इस हेतु अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती कर दी है, इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व बी.एल.ओ. की भी ड्यूटी लगाई गई है। मोबाईल वितरण की सम्पूर्ण योजना क्रियान्वयन हेतु निगम के अधीक्षण अभियंता श्री भागीरथ वर्मा नोडल अधिकारी हैं।

Read more : सर्वमंगला पुल के नीचे मिली युवक की लाश, पुलिस ने शुरू की छानबीन


निगम क्षेत्र के मोबाईल वितरण केन्द्र
जारी आदेश के अनुसार जोन कार्यालय कोरबा, इंदिरा स्टेडियम आडिटोरियम टीपी नगर, जोन कार्यालय रविशंकर शुक्ल नगर कोसाबाड़ी, जोन कार्यालय बालको, नवनिर्मित जी.एवं एच. टाईप कर्मचारीआवासगृह दर्री, नया जोन कार्यालय सर्वमंगला जोन इमलीछापर वार्ड क्रमांक 57 तथा पुराना जोन कार्यालय बांकीमोंगरा आदि को मोबाईल वितरण केन्द्र बनाया गया है।

निगम के सभी 07 वितरण केन्द्रों में कुल 77 काउंटर बनाए गए हैं, जहां पर हितग्राहियों को मोबाईल वितरण का कार्य कराया जाएगा। आयुक्त रणबीर शर्मा ने सभी 07 मोबाईल वितरण केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी व वार्ड नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए उन्हें कार्य दायित्व सौपे हैं, साथ ही सभी 77 काउंटरों के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है।


वितरण केन्द्र जोन कार्यालय कोरबा- वार्ड क्रमांक 01, 04, 05, 06, 07, 08, 10, 11, 12 व 09 के लिए जोन कार्यालय कोरबा वितरण केन्द्र बनाया गया है, जिसके नोडल अधिकारी ग्यास अहमद कार्यपालन अभियंता, सहायक नोडल अधिकारी डी.सी.सोनकर सहायक अभियंता व वार्ड नोडल अधिकारी अंजुला अंनत उप अभियंता, अभय कुमार मिंज उप अभियंता एवं मोतीलाल बरेठ उप अभियंता बनाए गए हैं।


वितरण केन्द्र इंदिरा स्टेडियम आडिटोरियम टी.पी.नगर- वार्ड क्रमांक 02, 03, 13, 14, 15, 16 हेतु टी.पी.नगर जोन के इंदिरा स्टेडियम आडिटोरियम को वितरण केन्द्र बनाया गया है, जिसके नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता भागीरथ वर्मा, सहायक नोडल अधिकारी के.पी.दहायत सहायक अभियंता तथा सोमनाथ डहरे उप अभियंता व विनोद कुमार गोंड़ उप अभियंता वार्ड नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।


वितरण केन्द्र जोन कार्यालय रविशंकर शुक्लनगर कोसाबाड़ी- वार्ड क्रमांक 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33 आदि वार्डो के लिए रविशंकर शुक्ल नगर कोसाबाड़ी जोन कार्यालय रहेगा, इस वितरण केन्द्र के लिए नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता भागीरथ वर्मा हैं।


वितरण केन्द्र जोन कार्यालय बालको- वार्ड क्रमांक. 34, 35, 36, 37, 39, 40, 41, 42 हेतु बालको जोन कार्यालय वितरण केन्द्र रहेगा, जिसके नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता एन.एन. उपाध्याय हैं।


वितरण केन्द्र जी. एवं एच. टाईप कर्मचारी आवासगृह दर्री - वार्ड क्रमांक 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53 एवं 55 हेतु दर्री स्थित जी.एवं एच. टाईप कर्मचारी आवासगृह मोबाईल वितरण केन्द्र बनाया गया है, जिसके नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता आरके माहेश्वरी होंगे।


वितरण केन्द्र नया जोन कार्यालय सर्वमंगला जोन इमलीछापर- वार्ड क्रमांक 54 से 61 (वार्ड क्रमांक 55 को छोड़कर) के लिए नया जोन कार्यालय सर्वमंगला जोन इमलीछापर को मोबाईल वितरण केन्द्र बनाया गया है, जिसके नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव हैं।


वितरण केन्द्र पुराना जोन कार्यालय बांकीमोंगरा- वार्ड क्रमांक 62 से 67 तक के लिए पुराना जोन कार्यालय बांकीमोंगरा को वितरण केन्द्र बनाया गया है, जिसके नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव हैं।

Story Loader