30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक ही दिन में 1 करोड़ की देशी व अंग्रेजी शराब गटक गए लोग

होली के दिन लोगों ने जमकर छलकाए जाम, होली के दूसरे दिन ही 75 फीसदी बिक्री में दर्ज की गई गिरावट

2 min read
Google source verification
Alcohal

Wine

बैकुंठपुर. कोरिया में होली त्यौहार के दिन शराबियों ने जमकर शराब का सेवन किया। 29 देशी-अंग्रेजी शराब दुकान से होली के एक दिन पहले 1 करोड़ 4 लाख 61 हजार की शराब बिक्री की गई। क्योंकि होली के दिन को शुष्क दिवस घोषित कर शराब की दुकानें बंद रखी गई थी।


छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से होलिका दहन के दिन 1 करोड़ 4 लाख 61 हजार 830 रुपए की शराब बिक्री की गई थी। इसमें देशी मदिरा दुकान से 26 लाख 22 हजार 700 रुपए और अंग्रेजी शराब दुकान से 78 लाख 39 हजार 130 रुपए की बिक्री शामिल है। आबकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में शराब बिक्री का यह आंकड़ा सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें : जीजा-दीदी को ट्रेन में बैठाकर विदा किया, फिर घर पहुंचकर किया घिनौना काम , कैमरे में कैद हुई करतूत

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने होली त्योहार के दिन 2 मार्च को शुष्क दिवस घोषित कर शराब की दुकानें बंद रखी थी। इससे शहरी इलाके में संचालित देशी-अंग्रेजी शराब दुकान से एक दिन पहले ही जमकर खरीदारी की गई थी। वहीं होली के दूसरे दिन शराब की बिक्री ७५ फीसदी गिर गई और तीसरे दिन फिर बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।


इतने रुपए की हुई अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री
आबकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रगामी यानी 1 मार्च को कुल एक करोड़ 4 लाख 61 हजार 830 रुपए की शराब बिक्री हुई थी। इसमें अंग्रेजी शराब 78 लाख 39 हजार 130 रुपए, देशी शराब 26 लाख 22 हजार 700 रुपए की बिक्री शामिल है। बड़ी बाजार की अंग्रेजी शराब दुकान में सबसे अधिक सवा चार लाख की शराब बिक्री की गई थी। कोरिया में संचालित करीब 10 अंग्रेजी शराब में 1 लाख से 4 लाख तक की शराब बिक्री की गई थी।


प्रगामी बिक्री (रुपए में 1 मार्च)
शराब दुकान देशी अंग्रेजी
बैकुंठपुर 45280 862370
चरचा कॉलरी 36020 744740
मनेंद्रगढ़ 228980 1326410
खोंगापानी 90230 630480
झगराखांड़ 274050 ......
जनकपुर 80180 201230
पोण्ड्रीहिल 339780 663780
पोंड़ी कॉलरी 106600 503590
डोमनहिल 175250 614950


कोरिया ब्लॉक 40340 ......
गेल्हापानी 62720 ......
बड़ा बाजार 425300 758350
बरतुंगा 131410 .....
कपूरसिंह दफाई 308430 .....
गोदरीपारा 278130 517610
पटना ...... 473990
कटकोना ..... 140500
केल्हारी .... 87800
पण्डोपारा .... 313330
कुल 2622700 7839130


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग