20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़ान योजना से सच होंगे बेटियों के इंजीनियरिंग के सपने

इंजीनियर बनने के ख्वाब संजोने वाली बेटियों की राह में अब आर्थिक तंगी नहीं आएगी आड़े ।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Jan 02, 2018

cbse

कोटा .

इंजीनियर बनने के ख्वाब संजोने वाली बेटियों की राह में अब आर्थिक तंगी आड़े नहीं आएगी। सीबीएसई स्कूल की जरूरतमंद छात्राएं भी आईआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग कर सकेगी। आईआईटी में चयनित होने पर केन्द्र सरकार उसका पूरा रहना, खाना व पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएगी। केन्द्र की यह योजना बेटियों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी। वे योजना का साथ पाकर अपने सपनों को साकार कर सकेंगी।

Read More: 31st Party: कोटावासियों को बीच मझधार में फंसाने के लिए तैयारी में जुटे दो महकमे

यह सुविधा भी मिलेगी
कोचिंग के लिए 20 छात्राओं का मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित छात्राओं को ऑनलाइन व ऑफ लाइन फॉर्मेट का व्यापक कोर्स नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। लेक्चर्स व स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन उपलब्ध होगा। छात्राओं को टेबलेट भी दिया जाएगा। जुलाई में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जारी होंगे।

Read More: विज्ञान केन्द्र में बनेगा प्रदेश का पहला सरकारी थिएटर

योजना का यह है उद्देश्य
2015 में सरकारी स्कूलों की 11वीं व 12वीं की छात्राओं के लिए उड़ान योजना शुरू की थी। योजना में रुझान कम मिलने के कारण इस बार सीबीएसई की छात्राओं को जोड़ा गया है। आवेदन करने वाली बालिका के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम की होनी चाहिए। कोटा में केन्द्रीय स्कूल-2 को केन्द्र बनाया गया है।

Read More: कोटा वासियों ने अपने बूते बनाई राजस्थान की सबसे स्वच्छ और सुंदर कॉलोनी

वीक-एंड में कोचिंग
चयनित छात्राओं की नि:शुल्क कोचिंग दो दिन शनिवार व रविवार को ही चलेगी। स्कूल व बाहरी व्याख्याता कोचिंग देंगे। रविवार को टेस्ट होगा। उससे छात्राओं का मूल्यांकन भी होगा। जिसके आधार पर उन्हें प्वाइंट्स मिलेंगे। अर्जित किए प्वाइंट्स के आधार पर छात्राओं को आईआईटी या एनआईटी की फीस में छूट भी मिल सकेगी।

उड़ान के माध्यम से सरकार का मकसद जरूरतमंद बेटियों को आगे बढ़ाना है। इसमें सीबीएसई स्कूल की छात्राएं भीं शामिल हो सकेगी। उन्हें नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी।