
कोटा .
नयापुरा क्षेत्र में 22 जनवरी को गोल्ड लोन फाइनेंस कम्पनीसे 27 किलो सोना लूटकी वारदात को अंजाम देने के वास्ते दिल्ली में साजिश रचने के बाद मनीष गैंग का बदमाश 28 दिसंबर को ही कोटा में रैकी के लिए आ गया था। इसके बाद अन्य लुटेरे एक-एक कर आते गए और कोटा में तीन जगह मकान लेकर रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
एसपी अंशुमान भौमिया ने बताया कि गोल्ड लोन फाइनेंस कम्पनी में लूट को अंजाम देने से पहले रैकी के लिए गैंगका एक बदमाश 28 दिसम्बर को कोटा आया था। इसके बाद एक-एक करके अन्य बदमाश आए। किसी को शक न हो इसलिए वे अलग-अलग जगह पर रहने लगे। यहां उन्होंने एक मकान उद्योग नगर थाना क्षेत्र की मानसरोवर कॉलोनीमें, दूसरा बोरखेड़ा क्षेत्र स्थित रॉयल एक्जोटिका फ्लेट्स में और तीसरा मकान तलवंडी में लिया।
तीनों ही मकानों में बरतन से लेकर रसोई का सामान, बिस्तर सभी कोटा से खरीदे थे। लुटेरों ने यहां जिन दो बाइकका उपयोग किया वे भी कोटा में ही कार बाजार से रविकुमार नाम के युवक की फर्जी आईडी पर खरीदी। गोल्ड कम्पनी में रैकी के लिए भी रवि कुमार की ही फर्जी आईडी का उपयोग किया गया। पुलिसने कार तो बरामद कर ली है, सोने की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
मोबाइल का नहीं किया उपयोग
एसपी ने बताया कि बदमाश शातिर हैं, उन्होंने वारदातके पहले से लेकर बाद तक मोबाइल का उपयोग नहीं किया। इसके बावजूद पुलिस ने घटना स्थल व उनके ठहरने के ठिकानों के आस-पास के टावरों से मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई।
जीजा-साला चलाते हैं गैंग, करते हैं प्रोपर्टी में निवेश
बकौल एसपी, सरगना बिहार निवासी मनीष सिंह उर्फ रणवीर अपने जीजा सुशील कुमार के साथ मिलकर गैंगचला रहा है। वह लूट की रकम को प्रोपर्टी में निवेश करता है। दिल्ली में ही 5 महंगे फ्लैट व जमीनें खरीद रखी हैं। अधिकतर प्रोपर्टी मनीष ने अपनी बहन के नाम से ले रखी है।
Read More: 27 किलो सोना लूट : लूट के बाद पुलिस सख्त
ये रहे टीम में शामिल
वारदात का खुलासा करने वाली टीमों में एसपी के निर्देशन में एएसपी(शहर) समीर कुमार दुबे, एएसपी(मुख्यालय) उमेश ओझा, उप अधीक्षक शिव भगवान गोदारा, राजेश मेश्राम, सीआई महावीर सिंह, आनंद यादव, मुनीन्द्र सिंह, विजय शंकर शर्मा, लोकेन्द्र पालीवाल, शिवराज गुर्जर, एसआई सुनील कुमार, अशोक कुमार, एएसआई दिनेश त्यागी, कमल, अजीत मोगा, सूर्यवीर,हैड कांस्टेबल बहादुर सिंह,भूपेन्द्र सिंह, रविन्द्र मलिक, रणवीर सिंह , प्रताप सिंह,अजय सिंह, जसकरण सिंह व महेन्द्र कुमार और कई सिपाही शामिल हैं।
Published on:
22 Feb 2018 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
