scriptपंजाब से लोहा लेकर कोटा आया ट्रक ताकली नदी में डूबा, दो मजदूरों ने तैरकर बचाई जान, ड्राइवर बहा, तलाश जारी | Rain Accident: Truck Drivers Drowned in Takli River at kota | Patrika News

पंजाब से लोहा लेकर कोटा आया ट्रक ताकली नदी में डूबा, दो मजदूरों ने तैरकर बचाई जान, ड्राइवर बहा, तलाश जारी

locationकोटाPublished: Aug 27, 2019 01:30:26 am

Submitted by:

​Zuber Khan

Rain Accident: खेड़ली-अमझार मार्ग पर ताकली नदी में ट्रक डूब गया और चालक भी बह गया।

Truck Drivers Drowned in Takli River

पंजाब से लोहा लेकर कोटा आया ट्रक ताकली नदी में डूबा, दो मजदूरों ने तैरकर बचाई जान, ड्राइवर बहा, नहीं लगा सुराग

चेचट (कोटा). खेड़ली-अमझार मार्ग पर खेड़ली गांव के निकट ताकली नदी ( Takli River ) की रपट पार करते समय रविवार देर रात एक ट्रक नदी में गिरकर डूब गया। ( Truck Drowned in River ) ट्रक में सवार दो मजदूर तो तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन ट्रक चालक का तीसरे दिन भी पता नहींं चला। ( Truck Drivers Drowned in River ) सोमवार दोपहर कोटा से मौके पर पंहुची रेस्क्यू टीम ( Rescue Option ) ने शाम तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन चालक को ढूंढ निकालने में सफलता नहीं मिली। मंगलवार को भी एसडीआरएफ टीम ( SDRF Team) नदी में ट्रक व ड्राइवर को खौजती रही लेकिन सुबह तक कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।
Weather Update: कोटा में पार्वती के साथ उजाड़ नदी उफनी, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा सम्पर्क

थानाधिकारी अब्दुल हकीम शेख ने बताया कि रविवार देर रात 12 बजे बाद रपट पार करते समय ट्रक नदी में गिर गया। ट्रक में लुधियाना तहसील जगरांव थाना अटूर गांव माणुके निवासी चालक जगजीत सिंह (45) सहित कोटा छावनी रामचन्द्रपुरा निवासी श्रमिक सन्तोष (32) व दुर्गेश (30) सवार थे। ट्रक नदी में गिरने पर दोनों श्रमिक तो तैरकर किनारे लग गए लेकिन चालक नहीं निकल पाया और नदी में लापता हो गया। दोनों श्रमिकों ने खेड़ली के ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर रात्रि में ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों श्रमिकों को थाने लाई और घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें

हाड़ौती में तेज बारिश से नदी-नाले उफने, कोटा में खातौली-श्योपुर मार्ग बंद, पुलिया पर 11 फीट पानी



अधिकारी मौके पर पहुंचे

सुबह 10 बजे उपजिला कलक्टर चिमन लाल मीणा, तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, नायबतहसीलदार रामसिंह मीणा, डीएसपी मंजीत सिंह आदि मौके पर पंहुचे और कोटा से रेस्क्यू टीम को बुलाया। दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंची रेस्क्यू टीम ने दो बजे से बोट से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन शाम छह बजे तक भी चालक का पता नहीं चला। मंगलवार सुबह भी तलाशी अभियान जारी रहा।
यह भी पढ़ें

कोटा में फिर से मौत बनकर बरसी बारिश, हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नाले पर गिरा, 17 मवेशियों की मौत

खातीखेड़ा आया था ट्रक

ट्रक में सवार श्रमिक दुर्गेश व संतोष ने बताया कि ट्रक पंजाब का है जो खातीखेड़ा में कृषि यन्त्रों के लिए लोहा लेकर आया था। लौटते समय ट्रक खेड़ली होकर रवाना हुआ। इसी दौरान खेड़ली के निकट रपट से नदी में गिर गया। उस समय रपट पर मात्र दो फीट पानी था।
Dog Day Special: झालावाड़ के डाक-बंगले में दफन है वफादार जिमी की दास्तां, महिला को बचाने पैंथर से भिड़ गया था डॉग

फाटक से निकले श्रमिक

ट्रक की क्लिनर साइड पर सवार श्रमिकों ने बताया कि जब लगा कि ट्रक नदी में गिर रहा है तो उन्होंने फाटक को धक्का दिया। फाटक नहीं खुला तो खिड़की के खुले शीशे से वे केबिन पर चढ़ गए और तैरकर किनारे लगे।

ट्रेंडिंग वीडियो