24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

42 की उम्र में मां बनेंगी Katrina Kaif, जानिए Late Motherhood की चुनौतियां

Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने मां बनने की खबरों से एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इसने एक अहम सवाल को फिर से सामने ला खड़ा किया है, क्या 40 के बाद मां बनना आसान है, या इससे जुड़ी हैं कई चुनौतियां?

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Oct 03, 2025

Katrina Kaif pregnancy, advanced maternal age, , late motherhood, maternal health, gestational,

Risks of pregnancy after 40|फोटो सोर्स – Freepik

Katrina Kaif Pregnancy: बॉलीवुड की ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अब अपनी जिंदगी के एक नए सफर की ओर बढ़ रही हैं , वह बनने जा रही हैं मां।हाल ही में खबरें सामने आई हैं कि कटरीना 42 साल की उम्र में मदरहुड को गले लगाने जा रही हैं। हालांकि, आजकल 40 की उम्र के बाद मां बनना एक ट्रेंड जैसा बन गया है, लेकिन यह सफर जितना खूबसूरत होता है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी।आइए जानते हैं, इस उम्र में मां बनने से जुड़ी उन प्रमुख चुनौतियों के बारे में, जिनका सामना महिलाओं को करना पड़ सकता है।

Late Motherhood Trend: बढ़ती उम्र में मातृत्व का बढ़ता ट्रेंड

आज के दौर में महिलाएं करियर, आर्थिक स्थिरता और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता दे रही हैं, ऐसे में शादी और मां बनने का फैसला भी पहले के मुकाबले थोड़ा टल रहा है। खासकर शहरी क्षेत्रों में अब महिलाएं 35 से 45 की उम्र के बीच भी मातृत्व को अपनाने लगी हैं।

इसके पीछे कारण सिर्फ प्रोफेशनल जिंदगी नहीं है, बल्कि बेहतर मेडिकल सुविधाएं और जागरूकता भी हैं। अब IVF, फर्टिलिटी ट्रीटमेंट जैसी तकनीकों की मदद से कई महिलाएं उस उम्र में भी मां बन पा रही हैं, जब पहले यह नामुमकिन माना जाता था।

40s में मां बाने की चुनोतियां

40 की उम्र के बाद महिलाओं में प्रजनन क्षमता यानी फर्टिलिटी धीरे-धीरे कम होने लगती है। एग्स की क्वालिटी और संख्या दोनों में गिरावट आने लगती है, जिससे कंसीव करना कठिन हो सकता है। इस उम्र में गर्भधारण के लिए कई बार IVF या अन्य मेडिकल इंटरवेंशन की जरूरत पड़ सकती है।

सिर्फ यही नहीं, 40 के बाद प्रेग्नेंसी को 'हाई-रिस्क' कैटेगरी में रखा जाता है क्योंकि इस दौरान महिलाएं डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, प्रीमैच्योर डिलीवरी या भ्रूण में जेनेटिक डिसऑर्डर जैसी समस्याओं की अधिक शिकार हो सकती हैं।

कैटरीना कैफ जैसी महिलाएं बन रही हैं प्रेरणा


कैटरीना कैफ अगर 42 की उम्र में मां बनती हैं, तो यह उन तमाम महिलाओं के लिए एक उम्मीद की किरण होगी, जो उम्र के इस पड़ाव पर मातृत्व का सपना देख रही हैं। उनका यह फैसला समाज में बने उस मिथक को तोड़ता है कि मां बनने की "सही उम्र" सिर्फ 20s या 30s होती है।