9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonakshi Sinha Skincare: 12 लिपस्टिक… देखिए सोनाक्षी के ब्यूटी बैग में क्या-क्या है

Sonakshi Sinha: आज सोनक्षी सिन्हा का जन्मदिन है। सोनाक्षी सिन्हा ने यूट्यूब व्लॉग पर अपने ब्यूटी स्किनकेयर रूटीन को शेयर किया। देखिए सोनाक्षी के ब्यूटी बैग में क्या है?

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Mar 27, 2025

Sonakshi Sinha Birthday, Sonakshi Sinha secret of her glowing skin, Sonakshi Sinha skincare,

Sonakshi Sinha shares the secret of her glowing skin

Sonakshi Sinha Skincare Tips: आज सोनाक्षी सिन्हा का जन्मदिन (Sonakshi Sinha Birthday) है। इस मौके पर आइए सोनाक्षी के स्किनकेयर सीक्रेट के बारे में जानते हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं, जो अपने टैलेंट और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने मेकअप किट की झलक दिखाते हुए अपने सौंदर्य रहस्यों का खुलासा किया है। जहां एक्ट्रेस ने बताया कि छुट्टियों के समय अपने ट्रेवल किट में कौन-कौन से स्किनकेयर, हेयर केयर और मेकअप के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। अगर आपको भी उनकी तरह ग्लोइंग स्किन पानी है तो आप उनकी ब्यूटी स्किनकेयर से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

ट्रैवलिंग के दौरान ब्यूटी केयर में क्या-क्या रखती हैं एक्ट्रेस सोनाक्षी?

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने यूट्यूब व्लॉग में अपने ट्रैवलिंग एसेंशियल किट के तीन बैग्स को दिखाया, जिसमें उन्होंने बताया कि पहली किट में सबसे महत्वपूर्ण मेकअप किट है। दूसरी किट है उनके बालों के देखभाल के उत्पादों की, क्योंकि एक्ट्रेस अपने बालों का काफी ध्यान रखती हैं। तीसरी किट है स्किनकेयर किट।

मेकअप किट में एक्ट्रेस ने दिखाया अपने ग्लैमरस ग्लो का राज

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्रेवल किट में शामिल किए गए मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में बताया। उनके किट में पाउडर, फाउंडेशन, कंसीलर, टिंटेड सनस्क्रीन, प्राइमर, कंटूरिंग के लिए उपयोगी उत्पाद, मॉइस्चराइजर सैंपल, ब्यूटी ब्लेंडर, लिप बाम, स्ट्रोब क्रीम और मस्कारा शामिल हैं। वह अपनी निचली पलकों पर मस्कारा लगाती हैं, क्योंकि उन्होंने आईलैश एक्सटेंशन करवाए हैं। साथ ही वह अपने मेकअप किट में मेकअप रिमूविंग वाइप्स, बॉबी पिन, सेफ्टी पिन और बहुत सारे आईशैडो किट भी साथ रखती हैं।

इसे भी पढ़ें- Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा का करवा चौथ मंगलसूत्र है बेहद खास, जानिए कीमत और खासियत

लिपस्टिक की शौकीन हैं सोनाक्षी

इसके अलावा, सोनाक्षी के पास 12 लिपस्टिक हैं, जिनमें सॉफ्ट पिंक, न्यूड, एक ब्राइट रेड और एक मैरून लिपस्टिक शामिल हैं। उन्हें न्यूड लिपस्टिक लगाना बहुत पसंद है।

ये भी पढ़िए- Rinku Singh Priya Saroj Wedding: रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया है वकील, यहां से की है पढ़ाई, संपत्ति है इतनी

चमकदार स्किन का राज

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी स्किन का काफी ध्यान रखती हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में अपने स्किनकेयर रूटीन को भी शेयर किया है। आखिर ट्रैवलिंग के दौरान वह अपने स्किनकेयर किट में क्या-क्या रखती हैं, जैसे मेकअप रिमूविंग वाइप्स, स्क्रबर, अंडर-आई क्रीम, फेस मास्क जिससे स्किन फ्रेश लगती है, साथ ही एंटी डार्क सर्कल मास्क और फेस वाश।

सोनाक्षी सिन्हा बालों का रखती हैं स्पेशल ख्याल

सोनाक्षी सिन्हा अपने बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धोती हैं, ताकि बाल स्वस्थ और मुलायम रहें। वहीं, अपने बालों को पोषण देने के लिए वह हफ्ते में एक बार हेयर मास्क लगाती हैं।

इसे भी पढ़ें- Sonakshi Sinha: सोनाक्षी ने 'सुहागन' जोड़े में खर्च किए हजारों, इस करवाचौथ पर लें ऐसा शानदार लुक...