scriptग्रेजुएट्स के लिए ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 8581 पदों पर बंपर वैकेंसी, हर महीने मिलेगा 37 हजार रुपए वेतन | apprentice development officer ado jobs in LIC Notifications details | Patrika News
लखनऊ

ग्रेजुएट्स के लिए ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 8581 पदों पर बंपर वैकेंसी, हर महीने मिलेगा 37 हजार रुपए वेतन

-ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 37 हजार महीने का मिलेगा वेतन-ऑनलाइन टेस्ट के जरिए होगी भर्ती-भर्ती परीक्षा में गणित,अंग्रेजी और तर्कशक्ति के सवाल-9 जून 2019 तक भरे जाएंगे आवेदन फार्म -एलआईसी में 8581 एडीओ की भर्ती, बीए वाले भी कर सकते हैं आवेदन

लखनऊMay 21, 2019 / 01:26 pm

Hariom Dwivedi

apprentice development officer jobs

ग्रेजुएशन के बाद ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, हर महीने मिलेगा 37 हजार वेतन

लखनऊ. भारतीय जीवन बीमा निगम में अप्रेंटिस डेवलपमेंट आफीसर के 8581 पदों के लिए नौकरियां निकली हैं। इनमें नार्थ सेंट्रल जोन कार्यालय, कानपुर के लिए 1042 पद हैं। अप्रेंटिस डेवलपमेंट आफीसर यानी एडीओ के इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी विषय के साथ स्नातक रखी गयी है। भर्ती में एलआईसी के एजेंट के लिए 25 प्रतिशत और एलआईसी कर्मचारियों के लिए 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गयी हैं, जबकि 60 फीसद पद ओपन मार्केट से एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कोटे को नियमानुसार आरक्षण देते हुए भरे जाएंगे।
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के बाद किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को एलआईसी एजेंट को ट्रेनिंग देना,उपभोक्ताओं से संपर्क साधना और उनके समाधान सुझाना और आवंटित क्षेत्र में सेल्स एक्टिविटीज को बढ़ाना होगा। जिन युवाओं को नौकरी के लिए चयन किया जाएगा उन्हें स्टाइपेंड के रूप में कम से 34503 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। अप्रेंटिसशिप खत्म होने के बाद प्रोवेशन डेवलपमेंट आफीसर के रूप में अभ्यर्थियों को नौकरी पर रखा जाएगा। इस दौरान उन्हें 21865 रुपए प्रतिमाह के स्केल पर रखा जाएगा। इस तरह उन्हें प्रतिमाह कम से कम 37345 रुपए वेतन मिलेगा। इसके अलावा ग्रेच्युटी,पेंशन,एलटीसी,मेडिकल सुविधा, व्हीकल एडवांस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
आवेदन की अंतिम तिथि– 09 जून 2019

apprentice development officer jobs
एक नजर में एडीओ परीक्षा

एलआईसी अपरेंटिस विकास अधिकारी (एडीओ) अधिसूचना 2019
कुल रिक्तियां- 8581 अखिल भारतीय स्तर पर
अंतिम तिथि- 20-05-2019 से 09-06-2019 तक ऑनलाइन आवेदन
पद का नाम- अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर
केंद्रीय जोनल ऑफिस, भोपाल – 525 पद
पूर्वी जोनल ऑफिस, कोलकाता – 922 पद
ईस्ट सेंट्रल जोनल ऑफिस, पटना – 701 पद
साउथ सेंट्रल जोनल ऑफिस, हैदराबाद- 1251 पद
उत्तरी जोनल कार्यालय, नई दिल्ली – 1130 पद
उत्तर मध्य जोनल ऑफिस कानपुर – 1042 पद
दक्षिणी जोनल ऑफिस, चेन्नई – 1257 पद
वेस्टर्न जोनल ऑफिस, मुंबई – 1753 पद
LIC
वेतन / वजीफा, रु – 34,503 /- प्रति माह
आयु सीमा- 01.05.2019 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष
शैक्षिक योग्यता-भारतीय विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या भारतीय बीमा संस्थान, मुंबई की फेलोशिप
चयन प्रक्रिया- चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा (ऑनलाइन टेस्ट) और साक्षात्कार
आवेदन शुल्क- लोगों के लिए रु – 600/-,एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए रु – 50/- भुगतान मोड- ऑनलाइन
ऑन लाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड -29-06-2019
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि -प्रारंभिक (अस्थायी)06-07-2019 से 13-07-2019
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि -मुख्य (अस्थायी) 10-08-2019
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो