scriptPetrol Diesel Price Today : सब हैरान… 13 दिन हुए पेट्रोल डीजल की कीमतें न बढ़ी न घटी, जानें लखनऊ में आज का रेट | Lucknow Petrol Diesel Price Today all surprised not increase know rate | Patrika News

Petrol Diesel Price Today : सब हैरान… 13 दिन हुए पेट्रोल डीजल की कीमतें न बढ़ी न घटी, जानें लखनऊ में आज का रेट

locationलखनऊPublished: Sep 17, 2021 09:21:38 am

Lucknow Petrol Diesel Price Today – लखनऊ में शुक्रवार 17 सितम्बर 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानें

Petrol Diesel Price Today : सब हैरान... 13 दिन हुए पेट्रोल डीजल की कीमतें न बढ़ी न घटी, जानें लखनऊ में आज का रेट

Petrol Diesel Price Today : सब हैरान… 13 दिन हुए पेट्रोल डीजल की कीमतें न बढ़ी न घटी, जानें लखनऊ में आज का रेट

लखनऊ. Petrol Diesel Price Today 17 september सितम्बर माह में पेट्रोल डीजल की कीमतें पिछले 13 दिन से लगातार स्थिर हैं। न एक पैसा बढ़ा है और न ही एक पैसा घटा हैं। आज 17 सितम्बर को लखनऊ में जीएसटी परिषद की 45वीं बैठक होने वाली है। और पेट्रोल डीजल को जीएसटी में शामिल करने पर मंथन होगा। और अगर यूपी वासी खुशकिस्मत हुए तो पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी गिरावट आ जाए। राजधानी लखनऊ (Know today rate in Lucknow) में शुक्रवार 17 सितम्बर को पेट्रोल का दाम 98.27 रुपए/लीटर और लखनऊ में डीजल का 17 सितम्बर को भाव 88.99 रुपए/लीटर है। पेट्रोल डीजल की कीमतें आज 13वां दिन (13th days stable) भी स्थिर रहा।
GST Council meeting in Lucknow : 17 सितम्बर शाम के बाद घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल की कीमत आज Lucknow Petrol Price Today 17 september 2021 :- लखनऊ में 17 सितम्बर को पेट्रोल की कीमत 98.27 रुपए/लीटर है। 1 सितम्बर को सबसे अधिक पेट्रोल का रेट 98.40 रुपए/लीटर दर्ज किया गया था। अगस्त में पेट्रोल की कीमतें इस कदर बढ़ रहीं थी कि लग रहा था कि पेट्रोल अब 100 रुपए प्रति लीटर बिक ही जाएगा।
डीजल का रेट आज Lucknow Diesel Price Today 17 september 2021:- लखनऊ में आज 17 सितम्बर को लगातार तेरहवां दिन हो गया है जब डीजल का दाम 88.99 रुपए/लीटर हैं। सितम्बर में लखनऊ में डीजल के रेट में 14 पैसे की गिरावट आई है। वैसे अगस्त माह में 17 अगस्त को डीजल की कीमत सबसे अधिक 90.24 रुपए/लीटर पहुंच गई थी।
कीमत जानें :- अपने शहर के पेट्रोल डीजल का भाव मैसेज भेजकर या तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। मैसेज भेजने के लिए BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेजें। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर पर भेजें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो