scriptPetrol Diesel Price Today : यूपी के इस शहर में पेट्रोल का रेट है 100.57 रुपए, जानें लखनऊ में पेट्रोल डीजल का आज का रेट | Lucknow Petrol Diesel Price Today hiked Varanasi rate Rs 100.57 Know | Patrika News

Petrol Diesel Price Today : यूपी के इस शहर में पेट्रोल का रेट है 100.57 रुपए, जानें लखनऊ में पेट्रोल डीजल का आज का रेट

locationलखनऊPublished: Oct 05, 2021 12:01:39 pm

– Lucknow Petrol Diesel Price Today – लखनऊ में मंगलवार 5 अक्टूबर 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानें

Petrol Diesel Price Today : यूपी के इस शहर में पेट्रोल का रेट है 100.57 रुपए, जानें लखनऊ में पेट्रोल डीजल का आज का रेट

Petrol Diesel Price Today : यूपी के इस शहर में पेट्रोल का रेट है 100.57 रुपए, जानें लखनऊ में पेट्रोल डीजल का आज का रेट

लखनऊ. Petrol Diesel Price Today 5 october अक्टूबर माह की शुरूआत होते ही पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आम आदमी के जेब हल्की होती जा रही है। राजधानी लखनऊ (Know today rate in Lucknow) में मंगलवार 5 अक्टूबर को पेट्रोल का दाम 99.70 रुपए/लीटर और लखनऊ में डीजल का 5 अक्टूबर को भाव 91.47 रुपए/लीटर है। ऐसा अनुमान है कि राजधानी लखनऊ में पेट्रोल व डीजल दशहरे तक अपना शतक जमा ही लेंगे। पर वाराणसी में पेट्रोल ने अपना शतक जमा लिया है। वाराणसी में पेट्रोल 100.57 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल की कीमत आज Lucknow Petrol Price Today 5 october 2021 :- 5 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। जिसके बाद लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 99.70 रुपए/लीटर हो गई। सिर्फ 30 पैसे पीछे है 100 रुपए/लीटर होने में। सितम्बर की 30 तारीख को पेट्रोल का दाम 98.72 रुपए/लीटर था। और अक्टूबर का महीना शुरू होते ही पेट्रोल की कीमतों में तेजी शुरू हो गई। एक अक्टूबर को 25 पैसे बढ़े और रेट 98.97 रुपए/लीटर हो गया। और 2 अक्टूबर को भी पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़ गए। 2 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत 99.22 रुपए/लीटर हो गई। और 3 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत 99.22 रुपए/लीटर रही।
डीजल का रेट आज Lucknow Diesel Price Today 5 october 2021 :- लखनऊ में आज 5 अक्टूबर को डीजल का रेट 91.47 रुपए/लीटर है। आज 5 अक्टूबर मंगलवार को डीजल का रेट में 30 पैसे/लीटर बढ़ोत्तरी हुई है। 30 सितम्बर को 30 पैसे बढ़कर 90.26 रुपए/लीटर हो गया था। 1 अक्टूबर को रेट 30 पैसे फिर बढ़ा और डीजल का रेट 90.56 रुपए/लीटर हो गया। अगले दिन 2 अक्टूबर को 31 पैसे की वृद्धि हुई।
वाराणसी में पेट्रोल के दाम 100.57 रुपए प्रति लीटर :- तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार, कानपुर में पेट्रोल 99.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.19 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है तो वाराणसी में पेट्रोल के दाम 100.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.28 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए है। आगरा में आज पेट्रोल 99.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.25 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मेरठ में पेट्रोल 99.45 रुपए तथा डीजल 91.23 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है। गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 99.80 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है तो वहीं इलाहाबाद में पेट्रोल 99.81 रुपए जबकि डीजल 91.58 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है।
रेट जानने के लिए यह नम्बर दबाएं? :- अपने शहर के पेट्रोल डीजल का भाव मैसेज भेजकर या तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। मैसेज भेजने के लिए BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेजें। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर पर भेजें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो