scriptझूठे आरोप लगाना, फिर अदालत में माफी मांगना एक पार्टी की परिपाटी : सुरेश खन्ना | Lucknow Suresh Khanna false allegations Court tapologize Party custom | Patrika News

झूठे आरोप लगाना, फिर अदालत में माफी मांगना एक पार्टी की परिपाटी : सुरेश खन्ना

locationलखनऊPublished: Jul 15, 2021 04:54:41 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

– दिल्ली में यूपी से महंगे दामों पर मेडिकल उपकरण क्यों खरीदे? ऐसी क्या मजबूरी है इस पर उनकी सरकार चुप क्यों है? : सुरेश खन्ना

झूठे आरोप लगाना, फिर अदालत में माफी मांगना एक पार्टी की परिपाटी : सुरेश खन्ना

झूठे आरोप लगाना, फिर अदालत में माफी मांगना एक पार्टी की परिपाटी : सुरेश खन्ना

लखनऊ. आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए यूपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने आप का नाम जाहिर किए बिना कहाकि, पहले झूठे आरोप, फिर अदालत में माफी मांगना एक दल की परिपाटी बन गई है। उसी परिपाटी को अपना कर उस दल के एक नेता सनसनीखेज आरोपों से लोगों को बहकाने में लगे हैं। पर, वह यह नहीं बताते कि दिल्ली में यूपी से महंगे दामों पर मेडिकल उपकरण क्यों खरीदे? ऐसी क्या मजबूरी है इस पर उनकी सरकार चुप क्यों है?
रायबरेली के दिशा अध्यक्ष पद से सोनिया गांधी हटायी गईं, स्मृति ईरानी बनीं नई चेयरपर्सन

आम आदमी पार्टी के नेता के प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहाकि, सरकार भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को बाध्य होगी जो सिर्फ राजनीति करने के लिए सत्तापक्ष के खिलाफ झूठी एफआईआर तक कराने के स्तर तक जा सकते हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ दलों के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने लगे हैं। कोई बिजली मुफ्त देने का लॉलीपॉप दे रहा है तो कोई पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कर रहा है। योगी सरकार में पहले की तरह केवल चार जिलों को बिजली नहीं दी गई है बल्कि हर घर तक निर्बाध बिजली पहुंचाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो