बेटी को दहेज के साथ खुशी- खुशी किया विदा, फिर भी मार डाली बेटी
लखनऊPublished: Feb 28, 2023 07:02:05 pm
नौवा महीना चल रहा था, होने वाली थी डिलीवरी, ससुराल वालो ने ऐसा मारा की बहू की हुई मौत और बच्चा हैं जिन्दा।


डिलीवरी के दौरान आरती की हुई मौत
विकास नगर में नवविवाहिता की प्रसव के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बेटी की शादी में जमीन बेचकर स्विफ्ट डिजायर कार दी थी। इसके बाद भी ससुराल वाले ₹500000 और दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न हो पाने पर गर्भावस्था के नौवें महीने में भी उसे मारा पीटा गया। सूचना पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बच्चे को तो बचा लिया,लेकिन पीड़िता की मौत हो गई।