scriptMentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : कुछ खुश नजर आ रहे हैं मेंथा आयल निवेशक, जानें आज का Mint Oil Price | Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Mint Oil Price Today 10-02-2022 | Patrika News

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : कुछ खुश नजर आ रहे हैं मेंथा आयल निवेशक, जानें आज का Mint Oil Price

locationलखनऊPublished: Feb 10, 2022 01:06:20 pm

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : 10 फरवरी को Mentha Oil Rate Today 965 रुपए प्रति किग्रा है। गुरुवार को मेंथा आयल निवेशकों के लिए अच्छा गुजर रहा है। गुरुवार को करीब 6.10 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई। मेंथा आयल निवेशकों ने कुछ राहत की सांस ली। 9 फरवरी को Mentha Oil Rate 958 रुपए प्रति किग्रा था। मंगलवार को रेट में कुछ सुधार हुआ था लेकिन दिनभर रेट में उतार चढ़ाव का खेल चल रहा था। 31 जनवरी को मेंथा आयल रेट 975.50 रुपए प्रति किग्रा, 1 जनवरी को 1006.50 रुपए प्रति किग्रा था। जानें Mentha Oil Rate Today

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : कुछ खुश नजर आ रहे हैं मेंथा आयल निवेशक, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : कुछ खुश नजर आ रहे हैं मेंथा आयल निवेशक, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today (10 February 2022) गुरुवार को Mentha Oil Rate Today (10 February 2022) 965 रुपए प्रति किग्रा है। गुरुवार को 961.90 रुपए पर बाजार खुला। उच्च रेट 965 पर चला गया। और निम्न रेट 960 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गया। फरवरी का महीना भी मेंथा ऑयल रेट के लिए अच्छा नहीं गुजर रहा है। लगातार गिरावट आ रही है। पर गुरुवार को दिन मेंथा आयल निवेशकों के लिए अच्छा है। Mentha Oil Rate एक फरवरी को 969.50 रुपए प्रति किग्रा, 11 जनवरी को 1010.00 रुपए प्रति किलोग्राम रेट था। कमोडिटी एक्सपर्ट ने निवेशकों को कहाकि, भागे नहीं धर्ये रखें। वक्त बदलेगा। मेंथा ऑयल रेट जल्द ही 1500 रुपए के करीब होगा। पर फरवरी के पहले दिन भी मेंथा ऑयल का रेट धड़ाम से गिर गया था। MCX में मेंथा ऑयल का रेट 1 जनवरी को 1006.50 रुपए व 31 दिसम्बर 2021 में 992.10 रुपए प्रति किलोग्राम रेट था।
मेंथा ऑयल निवेशक बने रहें – बाजार की हालात खराब है। निवेशकों की निगाहें मेंथा आयल के रेट पर लगी है। सुबह से शाम तक मेंथा ऑयल की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है। परेशान कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि, मेंथा ऑयल रेट में गिरावट है पर घबराएं नहीं।
यह भी पढ़ें

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा आयल की हालात खराब, जानें आज का Mint Oil Price

बाराबंकी, चंदौसी में मेंथा की खेती – (mentha oil rate today lucknow) मेंथा ऑयल का इस्तेमाल फार्मा और एफएमसीजी इंडस्ट्री में होता हैै दवाइयों के अलावा यह साबुन, सैनिटाइजर और कफ सीरप बनाने में इस्तेमाल होता है। पान मसाला उद्योग में भी इस्तेमाल होता है। यूपी के शहर बाराबंकी, चंदौसी में मेंथा की जबरदस्त खेती होती है। (mentha oil rate today lucknow) लखनऊ से बारांबकी मात्र 35 किमी दूर है।
यह भी पढ़ें

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा आयल की कीमतों में उछाल शुरू, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Today (10 February 2022) MCX में 10 फरवरी को Mentha Oil Rate Today 965 रुपए प्रति किग्रा है। वैसे तो MCX में 31 जनवरी को Mentha Oil Rate 975.50 रुपए प्रति किग्रा था। 3 जनवरी को मेंथा आयल का रेट 1006.50 रुपए था। कमोडिटी एक्सपर्ट ने निवेशकों को कहा, फरवरी लास्ट रेट 1500 रुपए जाएंगे।
फरवरी 2022 में Mentha Oil Rate –

9 फरवरी – 958 रुपए प्रति किलोग्राम
8 फरवरी – 974.60 रुपए प्रति किलोग्राम
2 फरवरी – 974.40 रुपए प्रति किलोग्राम
1 फरवरी – 969.50 रुपए प्रति किलोग्राम
31 जनवरी – 975.50 रुपए प्रति किलोग्राम
1 जनवरी – 1006.50 रुपए प्रति किलोग्राम
30 दिसम्बर – 992.10 रुपए प्रति किलोग्राम।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो