scriptMentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : दिसम्बर में तेजी से बढ़ रहे मेंथा ऑयल के दाम, जानें-आज का Mint Oil Price | Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Mint Oil rate n Price 20-12-2021 | Patrika News

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : दिसम्बर में तेजी से बढ़ रहे मेंथा ऑयल के दाम, जानें-आज का Mint Oil Price

locationलखनऊPublished: Dec 20, 2021 02:42:57 pm

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : कमोडिटी मार्केट में दो दिन मेंथा आयल का रेट स्थिर होने के बाद सोमवार 20.12.2021 को Mentha Oil Price today 985.00 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला। पर दोपहर करीब 2.30 बजे रेट में गिरावट आ गई और उस वक्त Mentha Oil Price 980.70 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। वैसे तो आज का सबसे अधिकतम रेट 991.50 रहा पर उसके बाद यह रेट में लगातार उतार चढ़ाव बना रहा। और 985.00 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर हो गया। दिसम्बर में Mentha Oil की कीमतों में रोजाना इजाफा हो रहा है। दिसंबर माह में Mint Oil Price प्रति किग्रा 1300 से 1400 रुपए होगी। जाने Mentha Oil Price today 20-12-2021

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : मेंथा आयल में भारी तेजी, जानें- Today Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : मेंथा आयल में भारी तेजी, जानें- Today Mint Oil Price

लखनऊ. Mentha Oil Rate Today (20th December 2021) दिसम्बर में मेंथा आयल ने तेजी पकड़ ली है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से मार्केट बंद थी। 20 दिसम्बर 2021 को Mentha Oil Rate 985.00 रुपए प्रति किलोग्राम है। पर दोपहर करीब 2.30 बजे रेट में गिरावट आ गई और उस वक्त Mentha Oil Price 980.70 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में शनिवार 18.12.2021 को जब सुबह मार्केट खुली तो Mentha Oil Rate में 13 रुपए 30 पैसे की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। निवेशक भौचक्के रह गए थे। मतलब शुक्रवार 17th December 2021 के भाव से करीब 1.36 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। निवेशक खुशी से झूमने लगे। पर अभी निवेशकों को अपने शेयर होल्ड रखना चाहिए।
Mentha Oil Rate में तेजी, कमोडिटी एक्सपर्ट्स का पूर्वानुमान हो रहा सही :- 18 दिसम्बर 2021 को Mentha Oil Rate 982.10 प्रति किलोग्राम था। 16 दिसम्बर को Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 955.90 रुपए था। एक दिसम्बर को Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 944 रुपए था। इससे पहले चार नवम्बर को 942 रुपए प्रति किग्रा Highest Mint Oil Rate था। पर 18 दिसम्बर 2021 को सभी रिकार्ड ब्रेक करते हुए Mentha Oil Rate 982.10 रुपए आ गया। लगता है कि कमोडिटी एक्सपर्ट्स की बात सच साबित होगी। और निवेशकों को भारी लाभ होने वाला है।
Mentha Oil Price Mentha Oil Price Today (20th December 2021) :- कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिसंबर माह Mentha Oil निवेशकों के लिए बढ़िया जाने वाला है। जिसने भी इसमें इनवेस्ट कर रखा है उसे भारी मुनाफा मिलने वाला है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि, Mint Oil Price प्रति किग्रा 1300 से 1400 रुपए के पार जा सकता है।
मेंथोल मिंट उत्पादक व निर्यातक सबसे बड़ा देश भारत:- भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथोल मिंट उत्पादक व निर्यातक देश है। औद्योगिक विशेषज्ञों के अनुसार पिछले वर्ष मेंथा का उत्पादन पूरी दुनिया में उत्पादन 45000 – 48000 टन के बीच रहा, जिसमे से अकेले भारत ने ही 25000 टन मेंथोल मिंट तेल का उत्पादन किया था।
1400 रुपए तक जा सकता है रेट :- 29 नवम्बर को Mentha Oil Price प्रति किलोग्राम 935.10 रुपए प्रति किलोग्राम था। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिसंबर महीने में Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 1300 से 1400 रुपए के पार जा सकता है।
2 नवम्बर को रेट 939 रुपए प्रति किग्रा रहा :- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 02 नवम्बर को Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 939 रुपए रहा। दिन का Highest Mentha Oil Price 941.80 रुपए प्रति किलोग्राम और Low Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 935.60 रुपए रहा। Bid Price 938.40 रहा।
यह भी पढ़ें… Mentha Oil Rate Today Mentha Oil Price Today in Uttar Pradesh: मेंथा आयल के रेट में भारी तेजी, छूने वाला है 1000 का आंकड़ा

यूपी में 90-95 फीसद मेंथा आयल का उत्पादन :- देश में कई राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब व हरियाणा में बड़े स्तर पर खेती की जाती हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश की हिस्सा 90-95 फीसदी है। दुनिया के 80 प्रतिशत मेंथा ऑयल की आपूर्ति भारत करता है, यही नहीं देश के एक लाख से अधिक छोटे किसानों का आजीविका का मुख्य स्रोत मेंथा ही है।
मेंथा ऑयल का बाराबंकी में सबसे अधिक उत्पादन :- देश में सबसे ज्यादा मेंथा की खेती और उत्पादन यूपी के बाराबंकी में होता है। देश के कुल मेंथा ऑयल (Mentha oil)का 70 फीसदी का उत्पादन यहीं होता है।
यह भी पढ़ें… Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today: अगर सब्र रखेंगे तो हो जाएंगे मालामाल, मेंथा ने पकड़ी रफ्तार

दिसम्बर में Mentha Oil Rate :-

19 दिसम्बर – 982.10 रुपए प्रति किलोग्राम
18 दिसम्बर – 982.10 रुपए प्रति किलोग्राम
17 दिसम्बर – 976.50 रुपए प्रति किलोग्राम
16 दिसम्बर – 955.90 रुपए प्रति किलोग्राम
4 दिसम्बर – 940.70 रुपए प्रति किलोग्राम
2 दिसम्बर – 936 रुपए प्रति किलोग्राम
1 दिसम्बर – 944 रुपए प्रति किलोग्राम
नवम्बर में Mentha Oil Rate :-
29 नवम्बर- 935.10 रुपए प्रति किलोग्राम
26 नवम्बर- 939.70 रुपए प्रति किलोग्राम
24 नवम्बर- 926.50 रुपए प्रति किलोग्राम
23 नवम्बर- 926.90 रुपए प्रति किलोग्राम
22 नवम्बर- 933.20 रुपए प्रति किलोग्राम
19 नवम्बर- 935.90 रुपए प्रति किलोग्राम
16 नवम्बर- 940.40 रुपए प्रति किलोग्राम
15 नवम्बर- 939.50 रुपए प्रति किलोग्राम
13 नवम्बर- 932 रुपए प्रति किलोग्राम
12 नवम्बर- 934 रुपए प्रति किलोग्राम
11 नवम्बर- 933.10 रुपए प्रति किलोग्राम
10 नवम्बर- 935 रुपए प्रति किलोग्राम
09 नवम्बर- 931.90 रुपए प्रति किलोग्राम
08 नवम्बर- 931 रुपए प्रति किलोग्राम
05 नवम्बर- 939 रुपए प्रति किलोग्राम
04 नवम्बर- 942 रुपए प्रति किलोग्राम
03 नवम्बर- 940.90 रुपए प्रति किलोग्राम
02 नवम्बर- 939 रुपए प्रति किलोग्राम
01 नवम्बर- 938 रुपए प्रति किलोग्राम।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो