scriptMentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल रेट में 7.10 रुपए की गिरावट अभी और गिरेगा, जानें आज का Mint Oil Price | Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Mint Oil rate Today 25-01-2022 | Patrika News

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल रेट में 7.10 रुपए की गिरावट अभी और गिरेगा, जानें आज का Mint Oil Price

locationलखनऊPublished: Jan 25, 2022 10:37:38 am

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : सोमवार के बाद जब मंगलवार को बाजार खुला तो मेंथा आयल के रेट में गिरावट में करीब 7.10 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इस भारी गिरावट के बाद 25 जनवरी को Mentha Oil Rate Today 961.50 रुपए प्रति किग्रा पर आ ठहरा। 24 जनवरी को Mentha Oil Rate 982 रुपए, 20 जनवरी को 986.20 रुपए, 19 जनवरी को 990.10 रुपए, 18 जनवरी 992.20 रुपए प्रति किग्रा था। मेंथा आयल की कीमतें लगातार नीचे जा रहीं है। जानें Mentha Oil Rate Today

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : वायदा बाजार में मेंथा तेल के भाव मेंउतार-चढ़ाव का दौर जारी, जानें- आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : वायदा बाजार में मेंथा तेल के भाव मेंउतार-चढ़ाव का दौर जारी, जानें- आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today (25 january 2022) मंगलवार को जैसे ही बाजार खुला मेंथा आयल निवेशकों की उम्मीद पर पानी फिर गया। मेंथा आयल के रेट धड़ाम से गिर गए। मंगलवार को मेंथा आयल का रेट Mentha Oil Rate Today (25 january 2022) 961.50 रुपए प्रति किग्रा है। 25 जनवरी को मेंथा आयल 960 प्रति किग्रा के साथ बाजार खुला। मेंथा आयल का उच्च स्तर पर रेट 961.50 रहा और निम्न स्तर पर 960 प्रति किग्रा पर आ गया। सोमवार, फिर मंगलवार मेंथा आयल का रेट लगातार गिर रहा है। लगातार गिरावट से मेंथा आयल निवेशक डर गए हैंं। जबकि कमोडिटी एक्सपर्ट भी सोच में पड़ गए हैं। 24 जनवरी को मेंथा का रेट 982 रुपए प्रति किग्रा, 11 जनवरी को 1010.00 रुपए, 10 जनवरी को 1,019, 8 जनवरी को 1019 रुपए प्रति किग्रा था। MCX में 1 जनवरी को Mentha Oil Rate 1006.50 रुपए प्रति किग्रा था।
मेंथा ऑयल निवेशक बने रहें – निवेशकों की निगाहें मेंथा आयल के रेट पर लगी है। क्योंकि सुबह से शाम तक Mentha Oil Price में लगातार बदलाव हो रहा है। कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि, मेंथा ऑयल (Mentha Oil) रेट में गिरावट है पर घबराएं नहीं।
बाराबंकी में मेंथा की जबरदस्त खेती – (mentha oil rate today lucknow) मेंथा ऑयल का इस्तेमाल फार्मा और एफएमसीजी इंडस्ट्री में होता हैै दवाइयों के अलावा यह साबुन, सैनिटाइजर और कफ सीरप बनाने में इस्तेमाल होता है। पान मसाला उद्योग में भी इस्तेमाल होता है। यूपी के शहर बाराबंकी में मेंथा की जबरदस्त खेती होती है। (mentha oil rate today lucknow) लखनऊ से बारांबकी मात्र 35 किलोमीटर दूर है।
यह भी पढ़ें

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : निवेशक परेशान मेंथा ऑयल के रेट भारी गिरावट, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Today ( 25 january 2022) MCX में 25 जनवरी को Mentha Oil Rate Today 961.50 रुपए प्रति किग्रा है। बाजार बुरी तरह से खराब हो गया है। लगातार गिरावट से मेंथा निवेशकों की हालात पतली हो गई है। निवेशक चिंता में है। और कमोडिटी एक्सपर्ट के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल के रेट स्थिर, जानें आज का Mint Oil Price

जनवरी 2022 में Mentha Oil Rate –

24 जनवरी – 982 रुपए प्रति किलोग्राम
20 जनवरी – 986.20 रुपए प्रति किलोग्राम
19 जनवरी – 990.10 रुपए प्रति किलोग्राम
18 जनवरी – 992.20 रुपए प्रति किलोग्राम
17 जनवरी – 998.60 रुपए प्रति किलोग्राम
14 जनवरी – 990.70 रुपए प्रति किलोग्राम
13 जनवरी – 999.70 रुपए प्रति किलोग्राम
11 जनवरी – 1010.00 रुपए प्रति किलोग्राम
10 जनवरी – 1023.00 रुपए प्रति किलोग्राम
9 जनवरी – 1019.00 रुपए प्रति किलोग्राम
8 जनवरी – 1019.00 रुपए प्रति किलोग्राम
7 जनवरी – 1041.00 रुपए प्रति किलोग्राम
6 जनवरी – 1045.50 रुपए प्रति किलोग्राम
5 जनवरी – 1038.90 रुपए प्रति किलोग्राम
4 जनवरी – 1052.00 रुपए प्रति किलोग्राम
3 जनवरी – 1041.00 रुपए प्रति किलोग्राम
2 जनवरी – 1014.20 रुपए प्रति किलोग्राम
1 जनवरी – 1006.50 रुपए प्रति किलोग्राम
30 दिसम्बर – 992.10 रुपए प्रति किलोग्राम।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो