World Environment Day: यूपी में बहती हैं 36 नदियां, ऑक्सीजन लेवल सबका 'लो', सबसे ज्यादा प्रदूषित है गंगा
लखनऊPublished: Jun 04, 2023 04:33:55 pm
देश भर में कुल 603 नदियों में सर्वाधिक प्रदूषित 36 नदियां यूपी की हैं। इनमें आक्सीजन लेवल सबसे कम पाया गया है, इसमें भी पवित्र गंगा नदी का बीओडी सबसे खराब पाया गया है। विश्व पर्यावरण दिवस पर आइए जानते हैं विस्तार से।


गंगा में प्रवाहित नाला
World Environment Day: सनातन संस्कृति और परंपरा की वाहक रही गंगा नदी इन दिनों सर्वाधिक प्रदूषण का शिकार है। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) की वार्षिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि गंगा में सर्वाधिक 49 स्थलों पर बीओडी स्वीकार्य सीमा से अधिक पाया गया है।