scriptLive Updates: UP Board Result 2018 के नतीजे घोषित, ये रहे टॉपर | UP board highschool intermediate results 2018 live updates | Patrika News

Live Updates: UP Board Result 2018 के नतीजे घोषित, ये रहे टॉपर

locationलखनऊPublished: Apr 29, 2018 01:12:59 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

UP Board Result 2018: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित, ये हैं टॉपर

gg

लखनऊ : UP Board परीक्षा की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बार दसवीं में 75.46, प्रतिशत बच्चे तो वहीं इंटरमीडिएट 72.43 बच्चे पास हुए हैं। हाईस्कूल इलाहाबाद की अंजली वर्मा (96.13%), इंटरमीडिएट में रत्नेश शुक्ला (93.20%) और आकाश मौर्या (93.20%) ने टॉप किया। इंटरमीडिएट में पहले नंबर पर दो छात्र हैं।

लखनऊ पब्लिक स्कूल के अल्मास खान ने किया हाई स्कूल टॉप। ये बने सिटी topper
अल्मास खान हाई स्कूल में 12 वी रैंक।

लखनऊ के सिटी topper
इंटर में एसकेडी की कीर्ति सिंह ने किया लखनऊ टॉप।
: कीर्ति सिंह को 91.80%
: इनके साथ ही सिटी से अनुकेश सोनकर के भी 91.80% ।ये एलपीएस के छात्र हैं।
: हाई स्कूल में टॉप 55 में लखनऊ से सिर्फ एक छात्र*
: अल्मास खान को मिले 562/600
– कीर्ति सिंह को 459/500 अंक मिले

हाई स्कूल में टॉप 55 में लखनऊ से सिर्फ एक छात्र और इंटर में भी टॉप 42 में राजधानी से सिर्फ तीन topper रहे।

-इंटरमीडिएट के रिजल्ट 12.30 बजे घोषित हुए। इस बार भी इंटरमीडिएट के साथ हाईस्कूल का रिजल्ट भी इसी समय घोषित किए जाएंगे। छात्र upresults.nic.in या results.patrika.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर सबसे तेज नतीजे आप देख सकते हैं।

हाईस्कूल वालों के पास मौका, इंटर वाले कई फेल

सख्ती के कारण इस बार लगभग 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है। परीक्षा के लिए 66,37,018 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 36,55,691 और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 29,81,327 थी। हालांकि परीक्षा से ही पहले कागजों की जांच में अनियमितता मिलने पर करीब 88 हजार परीक्षार्थियों के फार्म रद कर दिए गए थे, जबकि 11,29,786 परीक्षार्थियों ने बीच में परीक्षा छोड़ दी थी। इनमें हाईस्कूल के 6,60,507 और इंटरमीडिएट के 4,69,279 परीक्षार्थी शामिल हैं।बोर्ड के नियमों के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों के पास उत्तीर्ण होने के दूसरे विकल्प हैं। ऐसे छात्र जो पांच विषयों में पास हैं उन्हें एक विषय में इम्प्रूवमेंट देने का विकल्प है। जबकि दो विषय में फेल छात्रों को एक विषय में कम्पार्टमेंट देने का मौका मिलता है। इसके बाद यदि वह पांच विषयों में पास हो जाता है तो उसे पास माना जाएगा। वहीं इंटरमीडिएट में एक विषय में भी फेल होने पर छात्र को फेल माना जाता है। उसके पास इसी सत्र में पास होने के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता।

SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट

सभी छात्र एसएमएस के जरिए यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आप अपने मैसेज बॉक्स में जाकर UP10 लिखें (UP10 <रोल नंबर>) उसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करें और फिर उसे 56263 पर भेज दें। वहीं 12वीं का परिणाम जानने के लिए UP12 (UP12 <रोल नंबर>) लिखें और स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करें. इसके बाद आपको ये मैसेज 56263 पर भेजना होगा।

55 लाख छात्रों की धड़कने तेज

इस बार लगभग 55 लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट आएगा। हालांकि कुल 66 लाख 37 हजार छात्र-छात्राओं ने फार्म भरा था। परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके चलते इस बार रिकॉर्ड 11 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी। यानी 55 लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट आएगा।

पहले बार इतनी जल्दी नतीजे

ऐसा पहली बार है जब यूपी बोर्ड का रिजल्ट इतनी जल्दी आ रहा है। आमतौर पर ये रिजल्ट जून महीने में जारी किया गया था। दरअसल यूपी सरकार ने बोर्ड को आदेश दिया था कि नतीजे अप्रैल महीने तक घोषित कर दिए जाएं। ताकि 10वीं पास विद्यार्थियों की 11वीं पढ़ाई समय से शुरू हो सके और 12वीं पास विद्यार्थी को उच्च शिक्षा से जुड़ा फैसला लेने के लिए ज्यादा समय मिल सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो