scriptUP Employee and Pensioners DA DR यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 2 हजार से 24 हजार तक बढ़ेगी सैलरी | UP government employees and pensioners get DA after central | Patrika News

UP Employee and Pensioners DA DR यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 2 हजार से 24 हजार तक बढ़ेगी सैलरी

locationलखनऊPublished: Jul 29, 2021 04:43:26 pm

UP Employee and Pensioners DA DR केंद्र सरकार के बाद अब जल्द ही राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के कर्मचारियों को भी 11 फीसदी ज्यादा महंगाई भत्ता और पेंशनर्स को महंगाई राहत मिलने वाली है। 13 लाख पेंशनरों की पेंशन भी 1000 से लेकर 12,000 रुपये तक हर महीने बढ़ जाएगी।

यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 2 हजार से 24 हजार तक बढ़ेगी सैलरी

UP Employee and Pensioners DA DR यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 2 हजार से 24 हजार तक बढ़ेगी सैलरी

लखनऊ. UP Employee and Pensioners DA DR केंद्र सरकार के बाद अब जल्द ही राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के कर्मचारियों को भी 11 फीसदी ज्यादा महंगाई भत्ता और पेंशनर्स को महंगाई राहत मिलने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग को इस संबंध में जल्द से जल्द आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि कोरोनाकाल में राज्य कर्मचारियों के स्थगित किए गए डीए को जारी करने को लेकर वित्त विभाग अपनी तैयारी करे और जल्द प्रस्ताव लाये। आपको बता दें कि योगी सरकार के इस ऐलान से करीब 12 लाख राज्य कर्मचारियों और करीब 13 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।
अगस्त की सैलरी में मिलने की उम्मीद

वित्त विभाग की ओर से 25 जुलाई तक बढ़े महंगाई भत्ते का आदेश न जारी हो पाने के चलते अब राज्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ 11 फासदी डीए का भुगतान उनकी अगस्त के वेतन में किया जाएगा। वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई से दिया जाना है। लेकिन अभी तक आदेश जारी न होने के चलते इसका भुगतान अगस्त की सैलरी में ही किया जा सका है। अगस्त की सैलरी में कर्मचारियों को दो महीने के बढ़े हुए डीए का भुगतान किया जा सकता है। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा है है कि प्रशासकीय खर्च को घटाया जाए, बजट का सही उपयोग हो।
2 से 24 हजार रुपये तक बढ़ेगी सैलरी

जानकारी के मुताबिक केंद्र की तरह ही अगर राज्य कर्मचारियों का डीए 11 फीसदी बढ़ा तो उनके वेतन में 2,000 से लेकर 24,000 रुपये हर महीन की बढ़ोतरी होगी। इसी तरह करीब 13 लाख पेंशनरों की पेंशन भी 1000 से लेकर 12,000 रुपये तक हर महीने बढ़ जाएगी। दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बढ़े डीए का ऐलान होने के बाद राज्य कर्मचारियों को भी उम्मीद थी कि उन्हें भी जुलाई के वेतन में बढ़ा हुए डीए मिलेगा, लेकिन आदेश न होने से राज्य कर्मचारियों में नाराजगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो