scriptजब लक्ज़री कार को घेर कर टूट पड़े इतने सारे पुलिसवाले, कार के अंदर देखा तो भरा पड़ा था 50 से ज्यादा ये खतरनाक पैकेट | Four person arrested for smuggling ganja mahasamund | Patrika News

जब लक्ज़री कार को घेर कर टूट पड़े इतने सारे पुलिसवाले, कार के अंदर देखा तो भरा पड़ा था 50 से ज्यादा ये खतरनाक पैकेट

locationमहासमुंदPublished: Jul 25, 2018 12:15:03 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

नाका के पास घेराबंदी पकड़ा लग्जरी कार फिर की तलाशी तो मिला ऐसा सामान

ganja taskari news

घेराबंदी कर पकड़ा लग्जरी कार, फिर की तलाशी तो मिला ऐसा सामान जिससे देख चौंक गई पुलिस

महासमुंद. नशे की सामान की तस्करी में सबसे ज्यादा तस्कर किये जाने वाला गांजा है। गांजा तस्करों ने अब तक इतने तरीके अपनाए है तस्करी के की क्राइम ब्रांच भी सख्ते में पड़ जाती है। उड़ीसा से बाकि बड़े राज्यों में गांजा तेजी से तस्कर हो रहा है। महीने में 10 से ज्यादा बार पुलिस गांजा तस्करो को पकड़कर कार्रवाई करते रहती है। अब तक करोड़ों के गांजा छत्तीसगढ़ में पकड़े जा चुके हैं फिर भी इस नशीली चीज की डिमांड इतनी है की रुकने का नाम नहीं ले रही।

ऐसा ही मामला फिर सामने आया है जब उड़ीसा से उत्तर प्रदेश की ओर लेजाया जा रहा था ये गांजा। मगर छत्तीसगढ़ में पुलिस ने इनके मनसूबे को नाकाम कर दिया। इस बार तस्करी के लिए लक्ज़री गाड़ी का हो रहा था इतेमाल।

आइए जानते हैं इससे पहले तस्करों ने क्या-क्या पापड़ बेले –

पुलिस को न हो शक इसलिए फैमिली गाड़ी का किया था उपयोग जिसमे बच्चे भी थे।

सरकारी गाड़ी का नंबर प्लेट इस्तेमाल किया था , जज और बड़े अधिकारी।
पुलिस के वर्दी में भी अपना चुकें है ये तरीका, महिला पुलिस की वर्दी में भी हुई थी एक महिला गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ओडिशा से कोमाखान के रास्ते गांजा तस्करी कर रहे चार युवकों को क्राइम स्क्वॉड की टीम ने पकड़ा है। इन आरोपियों से टीम ने 50 पैकेट गांजा बरामद किया। कोमाखान पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा २० ख के तहत कार्रवाई की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो