23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा! शिशुपाल पर्वत के झरने के पास मिली थी लाश, आरोपी गिरफ्तार

CG Murder News: महासमुंद जिले के सरायपाली जलपुर के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को शिशुपाल पर्वत से धक्का देकर हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
पति ही निकला पत्नी का हत्यारा! शिशुपाल पर्वत के झरने के पास मिली थी लाश, आरोपी गिरफ्तार

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली जलपुर के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को शिशुपाल पर्वत से धक्का देकर हत्या कर दी। बलौदा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार बलौदा पुलिस को 22 मार्च को शिशुपाल पर्वत के झरने के पास चट्टान में एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी। जिसकी छानबीन शुरू की गई। 25 मार्च को चतुर्भुज मानिकपुरी (31) बानीपाली ने अज्ञात लाश की पहचान महिला के कपड़े और उसके हाथ में बने टैटू को देखकर की।

यह भी पढ़ें: CG murder news: शराब लेने गया था युवक, इधर दोस्त खा गया सारी बिरयानी, लौटा तो कर दी हत्या

CG Murder News: शिशुपाल पर्वत के नीचे मिली महिला की लाश

उन्होंने पुलिस को बताया वह महिला बानीपाली निवासी खीरबाई मानिकपुरी है। जिसका विवाह 4 वर्ष पूर्व जलपुर निवासी भोजराज मानिकपुरी पिता पंचराम मानिकपुरी (26) स्कूल पारा के साथ हुआ था। शादी के 3 साल के बाद उनके बीच आए दिन मारपीट व लड़ाई होती थी।

इस कारण डर से खीरबाई मानिकपुरी अपने मायके बानीपाली में आकर रुक रही थी। 6 मार्च को सुबह सरायपाली में काम में जाने के लिए निकली और शाम को अपने पति के साथ हमेशा के लिए जाने की बात कही और वापस नहीं लौटी। पुलिस का शक उसके पति पर गया और उसे पकड़कर पूछताछ की गई। उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

पुलिस को आरोपी भोजराज ने बताया कि चरित्र शंका के कारण हत्या कर दी। वह 7 मार्च को पत्नी खीरबाई को सरायपाली से बाइक में बिठाकर शिशुपाल पर्वत लेकर गया। पहाड़ के ऊपर से धक्का दे दिया। जिससे खीरबाई की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103, 238 बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।