26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking – एमपी में भीषण हादसा, पूरे परिवार सहित नदी में 6 लोग डूबे, अभी तक दो के शव मिले

6 people drowned in Shivna river in Nahargarh of Mandsaur मध्यप्रदेश में भीषण हादसा हो गया है।

2 min read
Google source verification
6 people drowned in Shivna river in Nahargarh of Mandsaur

6 people drowned in Shivna river in Nahargarh of Mandsaur

6 people drowned in Shivna river in Nahargarh of Mandsaur मध्यप्रदेश में भीषण हादसा हो गया है। प्रदेश के मंदसौर में उफनती नदी में एक परिवार सहित आधा दर्जन लोग डूब गए।इनमें से दो लोगों के शव मिले हैं जबकि दो अन्य को बचा लिया गया है। शेष दो लोगों की गोताखोर तलाश करने में लगे हैं।

नाहरगढ़ में उफनती शिवना नदी को पार करने की कोशिश में एक परिवार बाइक समेत बह गया। सुबह करीब 11 बजे हुए इस हादसे में पति प​त्नी और उनके दो बच्चे बिल्लोद पुल से नदी में बह गए। परिवार को बहते देख दो युवकों ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी पर वे भी डूब गए।

यह भी पढ़ें : एमपी में तहसीलों में बड़ा बदलाव, जमीन और नामांतरण में आनेवाली झंझट होगी खत्म

यह भी पढ़ें : एमपी का नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, यहां अक्टूबर से रोज उड़ेंगी 50 फ्लाइट

यह भी पढ़ें : एमपी में बनेंगे एक दर्जन नए जिले! सीएम का बड़ा ऐलान, परिसीमन आयोग बनाया

बाद में कुछ लोगों ने परिवार की एक बच्ची और डूब रहे एक युवक को बचा लिया। गोताखोरों ने महिला और उनके एक बच्चे का शव ढूंढ लिया लेकिन पति और एक युवक अभी भी लापता हैं।

पुलिस ने बताया कि सीतामउ के मोरखेडा गांव के 37 साल के डूंगरसिंह अपनी 35 वर्षीया पत्नी संगीता, 12 साल की बेटी यतिका और 4 माह के बेटे के साथ बाइक पर जा रहे थे। पुल पर शिवना उफनती हुई बह रही थी तब भी उन्होंने बाइक निकालने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को तगड़ा झटका, योजना में घटी रकम, जानिए खातों में अब कितने रुपए आएंगे

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana लाड़ली बहना योजना में 2 लाख नाम कटे, जानिए क्यों मच रहा बवाल

यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस में किस बड़े नेता का पत्ता कटा! भोपाल में फिर डेरा डालकर बैठ गए कमलनाथ

तेज बहाव में बाइक बेकाबू हो गई और डूंगरसिंह परिवार व बाइक सहित नदी में डूब गए। उन्हें बचाने के लिए दो युवकों ने छलांग लगाई लेकिन वे भी डूब गए। तब अन्य लोगों ने​ किसी तरह एक युवक और डूंगरसिंह की बेटी को बचा लिया।

बाद में संगीता और बेटे का शव मिल गया लेकिन डूंगरसिंह और युवक बबलू का कोई अतापता नहीं है। मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं।