2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबर्इ में 90 रुपए हुआ पेट्रोल, देशभर में 29 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में भी 11 पैसे की बढ़ोतरी

तेल कंपनियों ने रविवार को देश के चार महानगरों में पेट्रोल के भाव में 29 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की हैं वहीं डीजल के दाम में 11 पैसे तक की बढ़ोतरी की गर्इ है।

2 min read
Google source verification
Petrol Diesel

मुंबर्इ में 90 रुपए हुआ पेट्रोल, देशभर में 29 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में भी 11 पैसे की बढ़ोतरी

नर्इ दिल्ली। रविवार को तेल कंपनियाें ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। इसके पहले शनिवार को पेट्रोल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुर्इ थी वहीं डीजल के दाम लगातार चार दिनों से स्थिर थे। तेल कंपनियों ने रविवार को देश के चार महानगरों में पेट्रोल के भाव में 29 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की हैं वहीं डीजल के दाम में 11 पैसे तक की बढ़ोतरी की गर्इ है। इसके साथ ही मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम अब 90 रुपए प्रति लीटर से मात्र 3 पैसे कम यानी 89.97 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

डीजल के दाम में 11 पैसे का इजाफा
बीते चार दिनों तक डीजल के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं किया गया था लेकिन आज (रविवार )को विभिन्न शहरों में डीजल के भाव में 11 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी दर्ज की गर्इ है। दिल्ली में आज डीजल की दाम 73.87 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 73.97 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबर्इ में अाज डीजल आज 78.42 रुपए प्रति लीटर के बजाया 78.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता की बात करें तो यहां आज एक लीटर डीजल के लिए अाज 75.82 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं चेन्नर्इ में अाज डीजल 78.20 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।


29 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल
पेट्रोल के भाव में भी आज बड़ा इजाफा देखने को मिला। चार महानगराें में आज (रविवार) को पेट्रोल के दाम में 29 पैसे तक बढ़ोतरी हुर्इ है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 82.32 रुपए प्रति लीटर से 82.61 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि मुंबर्इ में आज पेट्रोल का भाव 90 रुपए प्रति लीटर के बहुत करीब दस्तक दे चुका है। मुंबर्इ में आज पेट्रोल का भाव 89.97 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के भाव में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है जिसके बाद पेट्रोल का नया भाव 84.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नर्इ में आज पेट्रोल का नया भाव 85.87 रुपए प्रति लीटर है।