scriptलगातार 20वें दिन Petrol और Diesel की कीमत में इजाफा, आसमान पर पहुंचे दाम | petrol diesel price today delhi kolkata mumbai chennai 26th June 2020 | Patrika News

लगातार 20वें दिन Petrol और Diesel की कीमत में इजाफा, आसमान पर पहुंचे दाम

Published: Jun 26, 2020 09:04:43 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

देश की राजधानी दिल्ली में Petrol Disel Price हुए 80 रुपए के पार
20 दिनों में Diesel हुआ 10.80 रुपए और Petrol हुआ 8.87 रुपए प्रति लीटर महंगा

petrol diesel price today

petrol diesel price today delhi kolkata mumbai chennai 26th June 2020

नई दिल्ली। लगातार 20वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Today ) इजाफा होने से देश की राजधानी दिल्ली में दोनों के दाम 60 रुपए को क्रॉस कर गए हैं। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम ( Petrol Price Today ) में 21 पैैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमत ( Diesel Price Today ) में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि क्रूड ऑयल की कीमत ( Crude Oil Price ) में मामूली बढ़त देखने को मिली है। पेट्रोल और डीजल की कीमत ( Petrol Diesel Price Hike ) में इस बढ़ोतरी की वजह से 20 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल के दाम ( Petrol Price Hike ) में 8.87 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। जबकि डीजल की कीमत ( Diesel Price Hike ) में 10.80 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज पेट्रोल और डीजल की कीमत ( Petrol Diesel Prices ) में क्या बदलाव देखने को मिला है।

पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चारों महानगरों में 21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 80.13 रुपए, 81.82 रुपए और 86.91 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर के साथ दाम 83.37 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

आज पेट्रोल की कीमत में हुआ इजाफा

महानगरइजाफा (पैसे प्रति लीटर में)कीमत (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली2180.13
कोलकाता2181.82
मुंबई2186.91
चेन्नई1983.37

डीजल के दाम आसमान पर पहुंचे
वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत में अब काफी इजाफा हो चुका है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर से लेकर 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में डीजल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 80.19 रुपए और 78.51 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता में 16 पैसे और चेन्नई में 15 पैसे प्रतिइ लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 75.34 रुपए और 77.44 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं।

आज डीजल की कीमत में हुआ इजाफा

महानगरइजाफा (पैसे प्रति लीटर में)कीमत (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली1780.19
कोलकाता1675.34
मुंबई1778.51
चेन्नई1577.44

20 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कितना इजाफा
5 जून 2020 से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी हुआ था वो अब तक बादस्तूर जारी है। पहले बात पेट्रोल की करें तो इन 20 दिनों में दिल्ली में 8.87 रुपए, कोलकाता में 8.52 रुपए, कोलकाता में 8.59 रुपए और चेन्नई में 7.83 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। जबकि इन चारों महानगरों में डीजल के दाम में क्रमश: 10.80 रुपए, 9.72 रुपए, 10.30 रुपए और चेन्नई में 9.22 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोरी हो चुकी है।

अब तक हो चुका है कितना इजाफा

महानगरपेट्रोल के दाम में इजाफा (रुपए प्रति लीटर में)डीजल के दाम में बढ़ोतरी (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली8.8710.80
कोलकाता8.529.72
मुंबई8.5910.30
चेन्नई7.839.22
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो